23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 साल पुराने दोस्त से मिलने पहुंचे राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, फ्रेंड ने कहा छोटा आदमी…

Bihar Governor: बिहार के नए गर्वनर आरिफ मोहम्मद खान ने पटना पहुंचने के बाद अपने कॉलेज के पुराने दोस्त से मुलाकात की. दोनों के बीच एक घंटे लंबी बातचीत चली. कॉलेज फ्रेंड ने कहा यह हमारे लिए बहुत बड़ी बात है. कॉलेज के दोस्त अब राज्यपाल हो गए हैं.

Bihar Governor: बिहार के नए गर्वनर आरिफ मोहम्मद खान ने पटना पहुंचने के बाद अपने कॉलेज के पुराने दोस्त से मुलाकात की. बता दें कि नियाज अहमद दानापुर के फुलवारी शरीफ में FCI रोड पर रहते हैं. सोमवार को बिहार के गवर्नर पटना पहुंचते ही उनसे मिलने पहुंच गए. दोनों के बीच एक घंटे लंबी बातचीत चली. इस दौरान गर्वनर ने अपने दोस्त से कॉलेज के दिनों की चर्चा भी की. दोस्त नियाज अहमद के घर पर जब राज्यपाल को चाय दी गई तो उन्होंने कहा कि ’10 साल हो गए हैं चाय छोड़े हुए. सुबह में हल्दी और थोड़ी काली मिर्च डालकर गर्म पानी के साथ पीता हूं.’

50 साल पुरानी दोस्ती को कौन याद रखता है…

नियाज अहमद ने बताया कि ’50 साल पुरानी दोस्ती को कौन याद रखता है, लेकिन आरिफ़ मिलने आए. यह हमारे लिए बहुत बड़ी बात है. कॉलेज के दोस्त अब राज्यपाल हो गए हैं. वो खुद चलकर हमसे मिलने आए.’ नियाज अहमद ने बताया कि ‘उनके मित्र जैसे ही यहां आए हैं वह मेरा हाल-चाल लेने के लिए पहुंचे. कॉलेज के समय हम अच्छे मित्र रहे हैं और आज हम साधारण आदमी हैं और वह बहुत बड़े आदमी बन गए हैं. हमारे बुलावे पर नहीं बल्कि वह अपने मन से हमारे घर पहुंचे यह बहुत बड़ी बात है. जिस तरह से कृष्ण ने सुदामा से मुलाकात की थी उसी तरह हमारी भी मुलाकात हुई.’

Also Read: उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तोड़ी चुप्पी, री-एग्जाम पर कह दी ये बड़ी बात

मेरे पास कोई व्यवस्था नहीं है, हम एकदम मामूली इंसान हैं

राज्यपाल के दोस्त नियाज ने बताया कि ‘बिहार के गवर्नर ने जब फोन किया कि मैं आ रहा हूं तब मैंने मना किया कि बिना कारण क्यों आएंगे. मेरे पास कोई व्यवस्था नहीं है, हम एकदम मामूली इंसान हैं. तुम फोन करोगे तो हम खुद गवर्नर हाउस तुमसे मिलने आएंगे.’ ‘राज्यपाल ने जवाब दिया कि नहीं, नहीं मैं आऊंगा ही तुमसे मिलने के लिए और वह आ गए. आज के समय में यह बहुत बड़ी बात है कि कोई 50 साल पुराने दोस्त से मिलने उसके घर आ जाए. आज के समय में लोग 10 साल में एक दूसरे को भूल जाते हैं.

बता दें कि मोहम्मद नियाज अहमद मूल रूप से दरभंगा के बहेड़ी के रहने वाले हैं. नियाज झारखंड सरकार में रेवेन्यू विभाग में अधिकारी के पद पर कार्यरत थे. वे 2010 में रिटायर हुए हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें