सरायकेला, प्रताप मिश्ना: सरायकेला चाईबासा मार्ग पर सरायकेला थाना अंतर्गत कुदरसाई मोड़ के पास एक युवक छोटन पूर्ति की सड़क हादसे में मौत हो गयी. जबकि बाइक में सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है. घटना सोमवार देर रात की है. जानकारी मुताबिक बाइक स्किट करने की वजह से ये घटना घटी है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों सदर अस्पताल सरायकेला में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने छोटन पूर्ति को मृत घोषित कर दिया. जबकि, दूसरे युवक का उपचार चल रहा है.
कैसे हुए हादसा
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक सरायकेला के नुआगोड़ा गांव का रहने वाला था. सोमवार की रात करीब 10 बजे वह अपने एक दोस्त बबलू सोरेन के साथ बाइक में पेट्रोल डलवाने की बात कह कर घर से निकला था. रात में घर वापसी के दौरान कुदरसाई टर्निंग के समीप उनकी बाइक स्किट करके पुल की रेलिंग से टकरा गईं.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
रात 2 बजे के करीब सरायकेला थाना को जब इसकी सूचना मिली तो पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों को सदर अस्पताल ले आयी. तब तक एक की मौत हो चुकी थी. थाना प्रभारी सतीश कुमार वर्णवाल ने बताया कि पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है. दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.
Also Read: धनबाद में अपराधियों का दुस्साहस! खैनी देने से मना करने पर ट्रक ड्राइवर और खलासी को मार दी गोली