23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1 जनवरी 2025 से बदल रहा है यह नियम, UPI करने वाले ध्यान दें

UPI Rules Change from 1 January 2025: 1 जनवरी से शुरू हो रहे नये साल में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी UPI का एक खास नियम बदल रहा है और इसके बारे में आपको जान लेना चाहिए.

UPI Rules Change from 1 January 2025 | Rule Change UPI 123 Pay Limit Extends from 1 January 2025: 1 जनवरी से साल बदल रहा है और इसके साथ यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी UPI का एक खास नियम भी बदल रहा है. आपने सही पढ़ा. 31 दिसंबर के बाद, नये साल (New Year) के साथ-साथ यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (Unified Payments Interface , UPI) का एक महत्वपूर्ण नियम (New Rule) बदलने जा रहा है. भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने UPI 123 Pay की ट्रांजैक्शन लिमिट बढ़ाने (UPI Transaction Limit Extends) का निर्णय लिया है. नये नियम के तहत, UPI 123 Pay के जरिये यूजर्स 5000 रुपये की बजाय अब 10 हजार रुपये तक की पेमेंट कर पाएंगे (New Transaction limit for UPI 123PAY?).

UPI 123PAY क्या है ? (What Is UPI 123PAY ?)

UPI 123 PAY फीचर फोन पर (UPI for Feature Phone) मिलने वाली एक सर्विस है, जो बिना इंटरनेट कनेक्शन (UPI without Internet Connection) के काम करती है. UPI 123 Pay के माध्यम से पेमेंट के चार मुख्य ऑप्शन हैं (UPI 123Pay Payment Options)- IVR नंबर, मिस्ड कॉल, OEM-embedded Apps और साउंड बेस्ड टेक्नोलॉजी. UPI 123 Pay के साथ यूजर को पेमेंट के चार मुख्य ऑप्शन (UPI 123Pay Payment Options) मिलते हैं. ये हैं – IVR नंबर, मिस्ड कॉल, OEM-एम्बेडेड ऐप्स और साउंड बेस्ड टेक्नोलॉजी.

रिजर्व बैंक को यूजर्स की सुरक्षा का ध्यान

भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई ने फीचर फोन यूजर्स के लिए UPI से लेनदेन की सीमा को और बढ़ा दिया है. पहले यह 5 हजार रुपये थी, जिसे बढ़ाकर 10 हजार रुपये कर दिया गया है. नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI 123 PAY फीचर के तहत इस नये नियम को लागू करने के लिए 1 जनवरी 2025 की डेडलाइन तय की है. यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, इसमें कुछ और नये फीचर्स जोड़े जाएंगे, जिनमें OTP की जरूरत भी पड़ सकती है.

UPI क्या होता है? (What Is UPI?)

UPI यानी यूनीफाइड पेमेंट्स इंटरफेस एक बैंकिंग सिस्टम है, जो मोबाइल प्लैटफॉर्म के जरिये तुरंत पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा देता है. इसकी मदद से किसी भी बैंक खाते में आसानी से पैसे ट्रांसफर किये जा सकते हैं. यूपीआई फीचर जहां काफी सुविधाजनक है, वहीं इसके कुछ नुकसान भी हैं. यह ध्यान में रखी जानेवाली बात है कि जरा सी असावधानी से बैंक खाते खाली भी हो जाते हैं.

New Years Eve 2024: नये साल से पहले गूगल ने बनाया खास डूडल, दिखाया न्यू ईयर काउंटडाउन

Look Back 2024: साल के बड़े टेक इनोवेशन, जिसने सबको चौंकाया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें