23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Muzaffarpur News: साल के पहले दिन फूलों से होगा बाबा गरीबनाथ का श्रृंगार, उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़

Muzaffarpur News: नए साल के मौके पर कल यानी 1 जनवरी को बाबा गरीबनाथ का फूलों से श्रृंगार होगा. बाबा को तरह तरह के सुगंधित फूलों से सजाया जाएगा. कल सुबह चार बजे से ही मंदिर का पट खोल दिया जाएगा.

Muzaffarpur News: कल यानी नए साल के मौके पर गरीबनाथ मंदिर में बाबा को फूलों से सजाया जाएगा. कल सुबह से ही बाबा के दर्शन और जलाभिषेक के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ेगी. भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर प्रशासन ने एक जनवरी को सुबह चार बजे से ही मंदिर खोलने का फैसला किया है. इस दिन भक्त दोपहर एक बजे तक मंदिर में बाबा को जलार्पण कर पाएंगे. इसके बाद गर्भ गृह का पट बंद कर दिया जाएगा. भक्तों को सुरक्षित जलाभिषेक कराने के लिए मंदिर के अंदर के बैरिकेडिंग को दुरुस्त किया गया है. 

ये दल सेवा में रहेंगे तैनात

इसके साथ ही विधि व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण के लिए सेवा दल के सदस्य मुस्तैद रहेंगे. सेवा दल के सदस्य छाता बाजार के सुधा डेयरी से मंदिर तक मौजूद रहेंगे. इस कार्य में महाकाल सेवा दल, महाकाल परिवार, संकल्प सेवा समिति, समर्पण सेवा दल, मां बगलामुखी सेवा दल, वंदे मातरम सेवा मंच, मां गायत्री सेवा दल, रामगढ़ परिवार, पंच महाभूत सेवा दल, जगदंबा पुत्र सेवा दल और युवा बोल बम समि सेवा दल के सदस्यों की भागीदारी होगी.

रात्रि में बाबा को फूलों से सजाया जाएगा

मंदिर के प्रधान पुजारी पं. विनय पाठक ने कहा कि हर साल एक जनवरी को सावन की सोमवारी की तरह भक्तों की भीड़ उमड़ती है. इनको संभालना मुश्किल होता है. सेवा दल के सदस्य सावन की तरह अपनी सेवाएं देंगे और भक्तों को सुरक्षित जलाभिषेक कराने में सहयोग करेंगे. रात्रि में बाबा को फूलों से सजाया जाएगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सावन में होती है लाखों की भीड़

बिहार के प्रसिद्ध शिव मंदिरों में शामिल मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ मंदिर में हर साल सावन के महीने में लाखों की संख्या में भक्तों द्वारा बाबा पर जलार्पण किया जाता है. यहां लोग पहलेजा घाट से गंगा जल लेकर हाजीपुर के रास्ते मुजफ्फरपुर पहुंचते हैं और बाबा का जलाभिषेक करते हैं. भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन और मंदिर कमेटी की ओर से पूरी व्यवस्था की जाती है. रास्ते में कांवरियों के लिए जगह-जगह आराम करने और सेवा दलों एवं प्रशासन के द्वारा उन्हें पानी, शरबत और अन्य तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं.

ALSO READ: कौन हैं IPS Sweety Sahrawat? बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के बीच क्यों सूर्खियों में हैं यह अधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें