23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Look Back 2024: छोटा शहर छाया रहा ओटीटी पर..पंचायत 3 सहित इन शो की रही धूम

गुजरते हुए साल 2024 में छोटे शहर की कहानियां एक बार फिर दर्शकों की पहली पसंद बनी

Look back 2024:साल 2024 खत्म होने में कुछ ही घंटे बचे हैं. दर्शकों के मनोरंजन में बीते कुछ सालों से तीसरे परदे यानी ओटीटी की अहम उपस्थिति रही है . इस साल भी ओटीटी ने दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया है . गौर करें तो इस साल की सबसे देखी जाने वाली वेब सीरीज की फेहरिस्त में छोटे शहर और उससे जुड़ी कहानियों ने सबसे ज्यादा अपनी जगह बनाई है. आइए जानते हैं इन वेब सीरीज और फिल्मों पर उर्मिला कोरी की यह रिपोर्ट

मिर्जापुर 3

अमेजन प्राइम वीडियो की लोकप्रिय वेब सीरीज मिर्जापुर के तीसरे सीजन ने इस साल दस्तक दिया. भले ही लोगों ने पिछले दोनों सीजन के मुकाबले इस नए सीजन को कमतर बताया गया हो,लेकिन इस साल सबसे ज्यादा देखी गयी टॉप टेन वेब सीरीज में एक नाम मिर्जापुर 3 का भी है.गुड्डू भैया के भौकाल को आईएमडीबी से लेकर ऑरमैक्स मीडिया दोनों ने ही इस साल की टॉप टू वेब सीरीज घोषित किया है. अली फजल, पंकज त्रिपाठी,श्वेता त्रिपाठी,विजय वर्मा स्टारर यह सीरीज पूर्वांचल में बाहुबलियों के पावर में बने रहने की कहानी है.जिसके लिए वह किसी भी तरह का छल, बल और कपट करने को तैयार हैं.

पंचायत 3

अमेजॉन प्राइम वीडियो की ही लोकप्रिय वेब सीरीज पंचायत ने भी इस साल अपना तीसरा सीजन पूरा किया था. खास बात है कि पंचायत का तीसरा सीजन भी लोगों को काफी पसंद आया. आईएमडीबी ने फुलेरा गांव के लोगों को इस साल लोकप्रियता में भले ही तीसरा नंबर दिया हो लेकिन ऑरमैक्स मीडिया ने इस सीरीज को साल 2024 की सबसे लोकप्रिय सीरीज का खिताब दिया है .ऑरमैक्स मीडिया की मानें तो इस वेब सीरीज को 28.2 मिलियन लोगों ने देखा है , जो इस इस साल किसी भी वेब सीरीज को देखने का सबसे बड़ा आंकड़ा है .उनकी मानें तो फुलेरा गांव और उसके रहने वाले लोगों को इस साल दर्शकों को सबसे ज्यादा पसंद किया. जितेंद्र कुमार, दुर्गेश कुमार, पंकज झा,फैसल मलिक और चन्दन रॉय इस सीरीज का चेहरा है.

ग्यारह ग्यारह

राघव जुयाल, कृतिका कामरा, धैर्य कारवा स्टारर इस वेब सीरीज के निर्माण से गुनीत मोंगा और करण जौहर जुड़े हुए हैं. आईएमडीबी ने इस साल सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज के चौथे पायदान पर इस सीरीज को रखा है.इस सीरीज की कहानी पूरी तरह से अपराधिक इन्वेस्टिगेशन पर आधारित है. जिसे टाइम ट्रैवल के अनूठे बैकड्रॉप पर रखा गया था. कहानी और किरदारों को उत्तराखंड के एक छोटे से शहर में स्थापित किया है. सीरीज 1990 , 2001 और 2016 के कालखंडों को आपस में जोड़ती है.

अमर सिंह चमकीला

दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा स्टारर और निर्देशित इम्तियाज अली निर्देशित फिल्म अमर सिंह चमकीला लुधियाना के डूंगरी गांव के रहने वाले गायक अमर सिंह चमकीला की बायोपिक फिल्म है.जिसने अपने दस साल के छोटे से करियर में अपनी चमक अमेरिका और कनाडा तक बिखेर दी थी, लेकिन आगे चलकर उनकी निर्मम हत्या कर दी गयी थी. यह इसी की कहानी है. अब तक कई अवार्ड अपने नाम कर चुकी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस फिल्म ने आईएमडीबी में 7. 8 की रेटिंग पायी है.

भक्षक

नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई शाहरुख खान निर्मित जब इस फिल्म की घोषणा हुई इसके साथ ही यह बात चर्चा में थी कि यह फिल्म बिहार के मुज़्ज़फ़रपुर के बालिका गृह में हुए अपराध पर आधारित है हालांकि मेकर्स इससे इंकार करते हैं. वह सिर्फ इसे प्रभावित बताते रहे हैं, लेकिन फिल्म की कहानी, किरदार और बैकड्रॉप से यह बात साफ है कि यह फिल्म उसी शर्मनाक घटना पर आधारित है. इस फिल्म का बैकड्रॉप भी बिहार ही है. भूमि पेडनेकर और संजय मिश्रा स्टारर इस फिल्म को आईएमडीबी में 7.2 की रेटिंग मिली है.

बॉक्स में

छोटे शहर की कहानियों में बिहार की राजनीति पर आधारित हुमा कुरैशी स्टारर महारानी 3 भले ही इस साल की टॉप टेन सबसे ज्यादा देखी गयी वेब सीरीज में शुमार ना हो,लेकिन यह सीजन भी सुर्ख़ियों में रहा. यही हाल छोटे शहर के रहने वाली मिडिल क्लास मिश्रा परिवार की ज़िन्दगी के खट्टे मीठे किस्सों को सुनाने वाली गुल्लक 4 का भी है.इस साल यह सीरीज टॉप टेन सीरीज की फेहरिस्त से बाहर है लेकिन लोगों का दिलों में जमील खान , गीतांजलि कुलकर्णी, वैभव राज गुप्ता स्टारर यह सीरीज जगह बनाने से इस साल भी नहीं चूकी . टीवीएफ की एक और पॉपुलर सीरीज कोटा फैक्ट्री छोटे शहर की जिंदगी को लाने के साथ -साथ इस सीजन भी स्टूडेंट्स के संघर्ष को बखूबी सामने लेकर आयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें