18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाकुंभ के लिए रेलकर्मियों की जैकेट पर लगे स्कैनर से बुक करा सकेंगे टिकट, श्रद्धालुओं को मिलेगी राहत

Mahakumbh 2025 Prayagraj: महाकुंभ-2025 को लेकर उत्तर-मध्य रेलवे ने प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की है. प्रयागराज जंक्शन पर विशेष ड्यूटी पर रेलकर्मी तैनात रहेंगे. रेलकर्मियों की जैकेट पर लगे स्कैनर से यात्री टिकट बुक करा सकेंगे.

Mahakumbh 2025 Prayagraj: रांची-महाकुंभ-2025 में उत्तर-मध्य रेलवे ने प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की है. उत्तर-मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल ने डिजिटल तकनीक के उपयोग से टिकट बुकिंग की प्रक्रिया को सरल और सुगम बनाने के लिए एक अभिनव पहल शुरू की है. महाकुंभ के दौरान रेलवे के वाणिज्य विभाग के कर्मी प्रयागराज जंक्शन पर विशेष ड्यूटी पर तैनात रहेंगे और हरे रंग की जैकेट पहनेंगे. इन जैकेट्स के पीछे एक क्यूआर कोड अंकित होगा, जिसे श्रद्धालु अपने मोबाइल से स्कैन कर सीधे यूटीएस (अनारक्षित टिकटिंग सिस्टम) मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. यह ऐप यात्रियों को बिना लाइन में खड़े अनारक्षित टिकट बुक करने की सुविधा प्रदान करेगा.

समय की बचत और भीड़ से मिलेगी राहत


रेलवे की इस पहल से श्रद्धालु रेलवे स्टेशन पर भीड़ और लंबी लाइनों से बचते हुए सहजता से टिकट प्राप्त कर सकेंगे. डिजिटल भुगतान के माध्यम से टिकट बुकिंग की यह प्रक्रिया न केवल समय की बचत करेगी, वहीं स्टेशन पर भीड़ से भी निजात मिलेगी.

क्यूआर कोड स्कैन करने पर आएगा एक लिंक


रेलवे कर्मी हरे रंग की जैकेट पहनकर स्टेशन और विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर अपनी सेवाएं देंगे, ताकि श्रद्धालुओं को टिकट बुकिंग संबंधित सहायता हर जगह मिल सके. क्यूआर कोड स्कैन करने पर एक लिंक मिलेगा, जो सीधे यूटीएस ऐप पर ले जाएगा. इसके माध्यम से यात्री टिकट बुकिंग के साथ-साथ अन्य सुविधाओं का भी लाभ उठा सकते हैं.

महाकुंभ को लेकर रेलवे की ओर से खास तैयारी

महाकुंभ को लेकर रेलवे की ओर से खास तैयारी की जा रही है. मेले के दौरान रेलवे ने 10,000 से ज्यादा रेगुलर जबकि 3000 से अधिक स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी की है. इन 3,000 स्पेशल ट्रेन में से 1800 ट्रेन छोटी दूरी के लिए, 700 ट्रेन लंबी दूरी के लिए और 560 ट्रेन रिंग रेल पर चलाई जाएंगी. इससे मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी. उत्तर मध्य रेलवे की ओर से यह जानकारी दी गई है.

ये भी पढ़ें: महाकुंभ के लिए रेलवे चलाएगा 3000 से अधिक स्पेशल ट्रेन, जानें रूट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें