21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर नगर निगम पार्षद की 9 महीने से कुर्सी खाली, वार्ड में नहीं हुआ उप चुनाव, विकास कार्य ठप

भागलपुर नगर निगम के वार्ड 10 के पार्षद जीवन कुमार ने लगभग डेढ़ साल पहले पार्षद पद से इस्तीफा दे दिया था और उसके बाद उन्हें रोहतास जिले में शारीरिक शिक्षक के रूप में नौकरी मिल गई.

भागलपुर नगर निगम के वार्ड 10 के पार्षद जीवन कुमार ने लगभग डेढ़ साल पहले पार्षद पद से इस्तीफा दे दिया था और उसके बाद उन्हें रोहतास जिले में शारीरिक शिक्षक के रूप में नौकरी मिल गई. फरवरी 2024 में उन्होंने नगर आयुक्त को अपना इस्तीफा सौंपा था, लेकिन नौ महीने से अधिक समय गुजरने के बावजूद वार्ड में उपचुनाव नहीं हुआ है. इस कारण वार्ड में विकास कार्य रुक गए हैं और निगम प्रशासन को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.

वार्ड में उपचुनाव का न होना विकास कार्यों में बाधा

वार्ड 10 में पार्षद के बिना विकास कार्य पूरी तरह से ठप पड़े हुए हैं. सफाई व्यवस्था, सड़क मरम्मत और अन्य आवश्यक कामों में धीमी गति देखी जा रही है. वार्ड के लोग पार्षद के पद पर किसी के नियुक्ति की बाट जोह रहे हैं, ताकि विकास कार्यों में तेजी लाई जा सके.

नगर निगम ने प्रशासन को पूरी जानकारी भेजी, लेकिन चुनाव नहीं हुए

जीवन कुमार के इस्तीफे के बाद, जिला प्रशासन ने नगर निगम से पूरी जानकारी मांगी थी. नगर निगम के नगर प्रबंधक विनय कुमार यादव ने 24 जून 2024 को उप निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र भेजकर वार्ड 10 की जानकारी दी थी. लेकिन इसके बाद भी उप चुनाव को लेकर अब तक कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है और न ही चुनाव की दिशा में कोई कदम उठाया गया है.

वार्ड 10 में सफाई और विकास कार्यों में समस्याएं

वार्ड के लोगों का कहना है कि विकास कार्य पूरी तरह से ठप पड़े हैं. मुख्य मार्ग के नाले में गाद जमा है, और कई जगह कलभट टूटे हुए हैं. इसके अलावा, ब्लीचिंग-चूना का छिड़काव भी नहीं किया जा रहा है, जिससे वार्ड की सफाई स्थिति बिगड़ गई है. वार्ड के लोग अब पार्षद के चुनाव का इंतजार कर रहे हैं ताकि स्थिति में सुधार हो सके.

ये भी पढ़े: नए साल पर मुजफ्फरपुर के मंदिरों में उमड़ेगी भीड़, बाबा गरीबनाथ से देवी मंदिर तक भक्ति का महाकुंभ

स्थानीय जनता की शिकायतें

वार्ड की जनता का कहना है कि वार्ड में कोई विकास कार्य नहीं हो रहा है, और सफाई से लेकर अन्य कार्यों की गति बेहद धीमी है. उनका कहना है कि जब तक पार्षद का चुनाव नहीं होगा, वार्ड की स्थिति में कोई सुधार संभव नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें