पूर्णिया. जिला टेम्पू-टोटो चालक संघ इकाई के अघ्यक्ष मो.जहांगीर उर्फ लड्डू ने नो इंट्री में बड़ी गाड़ियों के परिचालन पर रोक लगाने की मांग जिलाधिकारी से की है. इसके लिए दिए गये आवेदन में उन्होंने कहा है कि शहर के बीचोबीच बड़ी गाड़ियों के परिचालन का पूर्वाह्न आठ बजे से रात्रि नौ बजे तक नो इंट्री लगाये जाने के कारण बंद रखने का आदेश पूर्व से ही है. बस चालक पूर्णिया बस स्टैंड से रौटा के लिए लाईन बाजार, कटिहार मो्ड़, गुलाबबाग होते हुए गाड़ी का परिचालन करते हैं. इससे सड़क जाम होता है और दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. कहा गया है कि इसे रोकने के लिए बड़ी गाड़ियों के चालकों पर कार्रवाई की जानी चाहिए. जिलाधिकारी से उन्होंने बड़ी गाड़ियों के परिचालनों पर रोक लगाते हुए सख्त कार्रवाई का अनुरोध किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है