19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खराब 29 पैडल रिक्शा को सात दिनों के अंदर मरम्मत करवाएं

बीडीओ ने की पंचायत सचिव व स्वच्छता कर्मी के साथ बैठक

रामगढ़ चौक प्रखंड के कुल 111 वार्ड में 82 पैडल रिक्शा है कार्यरत

प्रखंड के आठ पंचायत में पांच पंचायत में

बीडीओ ने की पंचायत सचिव व स्वच्छता कर्मी के साथ बैठक

रामगढ़ चौक प्रखंड के कुल 111 वार्ड में 82 पैडल रिक्शा है कार्यरत

प्रखंड के आठ पंचायत में पांच पंचायत में ही ई-रिक्शा है कार्यरत

फोटो संख्या 01- पंचायत सचिव व स्वच्छता कर्मियों के साथ बैठक करते बीडीओ गौतम सिन्हा

प्रतिनिधि, रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत मुख्यालय में बीडीओ गौतम कुमार सिन्हा ने प्रखंड स्वच्छता पर्यवेक्षक अमित कुमार चौधरी की उपस्थिति में प्रखंड के सभी पंचायत सचिव व स्वच्छता कर्मी के साथ बैठक की. बैठक में प्रत्येक पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के तहत चलाये जा रहे कार्यक्रम का फीडबैक प्राप्त किया. जिसमें कहा गया कि रामगढ़ चौक प्रखंड के कुल 111 वार्ड में 82 वार्ड में पैडल रिक्शा कार्यरत है. 29 पैडल रिक्शा जो खराब पड़ा है, उसे सात दिनों के अंदर मरम्मत करवाने का निर्देश दिया गया. वहीं प्रखंड के पांच पंचायत में ही ई-रिक्शा कार्यरत होने की बात कही, जबकि तीन पंचायत ग्राम पंचायत औरे, भंवरिया एवं सुरारी इमामनगर के ई-रिक्शा की मरम्मत का निर्देश दिया गया. सुरारी इमामनगर पंचायत में पिछले एक वर्ष से अर्द्धनिर्मित कचरा प्रसंस्करण इकाई में पुनः कार्य प्रारंभ किया गया है. जिसे 10 दिनों के अंदर कार्य पूर्ण करने एवं उसका रिपोर्ट कार्यालय में उपलब्ध कराने का स्पष्ट निर्देश पंचायत सचिव राजू महतो को दिया गया. बीडीओ ने बताया कि पंचायत में चल रहे स्वच्छता कार्य में होने वाले सभी पैडल रिक्शा, ई-रिक्शा की मरम्मती का कार्य पूर्ण नहीं हो जाता है. तब तक के लिए सभी पंचायत सचिव का पिछले एक सप्ताह पूर्व से ही वेतन रोक दिया गया है. मौके पर पंचायत सचिव श्याम कुमार, हरिनंदन कुमार, शिवालक महतो, स्वच्छता कर्मी सरून कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें