19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर में 372 गृह रक्षक एक साथ सेवानिवृत, सम्मान देकर हुई विदाई

एक साथ इतनी संख्या में होमगार्ड जवानों के सेवानिवृत होने पर जवानों की कमी हुई है.

– बड़ी संख्या में एक साथ होमगार्ड के सेवानिवृत होने पर थानों व सरकारी कार्यालय में जवानों की होने लगी किल्लत

मुंगेर

मुंगेर जिला गृह रक्षा वाहिनी विभाग में ऐसा पहली बार हुआ जब 31 दिसंबर को एक साथ 372 होमगार्ड सेवानिवृत हुए. जिसके कारण थानों और सरकारी कार्यालय में भी जवानों की कमी दिखने लगी है. इन जवानों के सेवानिवृति पर गृहरक्षा वाहिनी समादेष्टा कार्यालय परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. वहीं विभिन्न थानों व कार्यालय में भी विदाई समारोह का आयोजन किया गया. जहां पर सेवानिवृत होमगार्ड जवानों को सम्मानपूर्वक विदाई दी गयी.

जिला गृह रक्षा वाहिनी समादेष्टा कार्यालय परिसर में आयोजित विदाई सह सम्मान समारोह की अध्यक्षता समादेष्टा अनुज कुमार ने की. सेवानिवृत होने वाले गृहरक्षों को अंग वस्त्र देकर माला पहना कर तथा उपहार देकर सम्मानित किया गया. समादेष्टा ने कहा कि सेवानिवृत्ति के अवसर पर सभी सम्मानपूर्वक विदाई के हकदार हैं. सेवानिवृत्ति के बाद सामाजिक उत्तरदायित्व बढ़ जाती है. समाज को दिशा देने का काम करेंगे. गृह रक्षा वाहिनी संघ के अध्यक्ष दिवाकर कुमार, सचिव विभाष कुमार, उपाध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने बताया कि जिले में 1016 होमगार्ड जवान कार्यरत थे. जिसमें साल 2024 में कुल 405 होमगार्ड जवान सेवानिवृत हुए हैं. मौके पर कंपनी कमांडर अनूप कुमार, अधिनायक अनुदेशक ग्रेड वन अभिषेक भारती, शिशु कुमार, कार्यपालक सहायक मो. जांनिसार अख्तर, गृहरक्षक गोविंद प्रसाद सिंह, सुरेंद्र नारायण सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

थाना व सरकारी कार्यालय में दिखने लगी कमी

कोतवाली थाना में तैनात 11 होमगार्ड एक साथ सेवानिवृत हो गये. जिसके कारण थाने में पुलिस जवानों का टोटा हो गया. हालांकि थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने विदाई समारोह में रिटायर होने वाले होमगार्ड जवानों को सम्मानपूर्वक विदाई दी. उन्होंने कहा कि एक साथ इतनी संख्या में होमगार्ड जवानों के सेवानिवृत होने पर जवानों की कमी हुई है. इधर जिला परिवन कार्यालय में भी डीटीओ सुरेंद्र कुमार अलवेला की अध्यक्षता में विदाई समारोह आयोजित किया गया. जहां पर दो होमगार्ड जवानों को सेवानिवृति पर विदाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें