मधुपुर. रेलवे स्टेशन के पश्चिमी आउटर सिग्नल के निकट सपहा में 21.29 करोड़ रुपये की लागत से बनाये जा रहे वाशिंग पिट का काम तकरीबन पूर्ण हो चुका है. नये साल में कभी भी इसका उद्घाटन हो सकता है. बताया जाता है कि दो चरणों में वाशिंग पिट का निर्माण कार्य किया जा रहा है. इससे जुड़े कार्य को पूर्ण कर लिया गया है. पर दूसरे चरण में शेड व भवन से जुड़े कार्य अंतिम चरण में है. इसके पूर्ण होते ही इसे चालू कर दिया जायेगा. बताया जाता है कि इसके चालू होने से मधुपुर-जसीडीह व इसके आसपास के क्षेत्रों से खुलने वाली लंबी दूरी वाली ट्रेनों के रखरखाव उक्त वाशिंग पिट सह अत्याधुनिक कोचिंग कॉम्प्लेक्स के माध्यम से हो पायेगा. वाशिंग पिट में कैटवॉक, स्टेब्लिंग लाइन, कोच की मरम्मत के लिए ईओटी क्रेन से सुसज्जित सिकलाइन शेड और सर्विस बिल्डिंग, कंप्रेसर रूम और 50 हजार गैलन पानी की टंकी जैसे संबंधित बुनियादी ढांचे के साथ 600 मीटर लंबा रखरखाव पिट की सुविधा है. स्टेब्लिंग लाइनों और अन्य सुविधाओं के विद्युतीकरण से इसकी परिचालन क्षमता में और वृद्धि होगी. इससे आधुनिक परिसर स्टेशन को स्थानीय स्तर पर ट्रेन रखरखाव को संभालने व सक्षम बनने में मदगार साबित होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है