15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुपुर में 40 फीट चौड़ी सड़क 10 से 15 फीट में सिमटी, हर रोज लग रहा जाम

उपायुक्त के निर्देश की जा रही अनदेखी

मधुपुर. शहर के गांधी चौक में अतिक्रमण से आये दिन राहगीरों को जाम के झाम से परेशानी का सामना करना पड़ता है. चौक के अलावा स्टेशन रोड, सरदार पटेल रोड व रामचंद्र बाजार हटिया रोड की अधिकतर सड़कें अतिक्रमण का शिकार हो गयी है. पिछले दिनों उपायुक्त ने भी मधुपुर में निरीक्षण के दौरान गांधी चौक से डालमिया चौक तक अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था. इसके बाद भी इन प्रमुख सड़कों से अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका. अतिक्रमण के कारण विशेषकर स्कूली बच्चों को आवागमन में परेशानी होती है और वे जाम के कारण विलंब से विद्यालय जा-आ रहे हैं. साथ ही जाम में फंस कर प्रत्येक दिन राहगीर भी परेशान हो रहे हैं. बताया जाता है कि अतिक्रमण के कारण 40 फीट का स्टेशन रोड की चौड़ाई घटकर 15 फीट रह गयी है. वहीं 60 फीट का गांधी चौक में भी 15 फीट ही सड़क रह गयी है. जबकि सरदार पटेल रोड व हटिया रोड की चौड़ाई 20 फीट से घटकर करीब 10 फीट तक ही रह गयी है. हटिया रोड में करोड़ों की लागत से सब्जी मंडी बनाया गया है. इसके बाद भी इन सड़कों पर खासकर दर्जनों सब्जी व फल का ठेला अतिक्रमण कर लगा दिया गया है. बीच-बीच में नप प्रशासन अतिक्रमण हटाने के नाम पर आधे घंटे के लिए खानापूर्ति कर लौट जाती है. ———————— उपायुक्त के निर्देश के बाद भी गांधी चौक से नहीं हटाया जा सका अतिक्रमण अतिक्रमण हटाने के नाम पर प्रशासन की ओर से की जाती है खानापूर्ति

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें