हवेली खड़गपुर नववर्ष की शुरुआत शहरवासियों के लिए नई समस्या लेकर आयी है. शहर में कचरा का अंबार लग गया है और सड़कों पर पसरी गंदगी लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. एजेंसी से जुड़े सफाइकर्मियों ने पीएफ भुगतान की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गये हैं. जिसके कारण पिछले चार दिनों से नगर परिषद खड़गपुर क्षेत्र में सफाई का कार्य ठप है और चारों ओर गंदगी का अबार लग गया है. जिसका खामियाजा शहरवासियों को भुगतान करना पड़ रहा है. सफाइकर्मियों का आरोप है कि प्रताप एजेंसी द्वारा कर्मियों का ईपीएफ रिटर्न एवं भुगतान समय पर नहीं किया जाता है. जबकि प्रताप एजेंसी को प्रत्येक माह के 4 तारीख के अंदर सफाइकर्मियों को भुगतान कर दिया जाना है. बावजूद एजेंसी के संचालक द्वारा मनमानी की जाती है और भुगतान में विलंब किया जाता है. जिससे परेशान होकर सफाइकर्मी हड़ताल पर चले गये है. इस संबंध में नप के कार्यपालक पदाधिकारी विशाल मोहन ने बताया कि सफाई के लिए दो एजेंसियां काम कर रही है. जिसमें एक एजेंसी ने इपीएफ का भुगतान कर दिया है. जबकि दूसरे एजेंसी को डिजिटल भुगतान करने में कुछ दिक्कतें आई थी. जिससे वार्ता कर शीघ्र भुतगतान करने को कहा गया है. उम्मीद है कि देर शाम सफाइकर्मी काम पर लौट जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है