9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानदेय भुगतान के आश्वासन के बाद आज से प्रारंभ होगा सफाई कार्य

नववर्ष से पंचायत के विभिन्न वार्डों में सफाई कार्य फिर से प्रारंभ होगी.

बरियारपुर : करहरिया पश्चिम पंचायत में डोर टू डोर कचरा उठाव एवं पंचायत की सफाई के लिए सफाइकर्मी 18 अप्रैल 2023 को बहाल हुए. बहाल होने के बाद उन्हें अबतक छह माह का ही मानदेय का भुगतान किया गया है. जिससे नाराज सफाइकर्मियों ने सफाई कार्य को बंद कर दिया था. इसे लेकर मंगलवार को पंचायत के उपमुखिया विवेक दूबे ने कर्मियों के साथ बैठक कर मानदेय भुगतान का आश्वासन दिलाया और नये वर्ष से पंचायत में सफाई कार्य प्रारंभ करने की बात कही. जिसके बाद सफाइकर्मी राजी हुए और नववर्ष से पंचायत के विभिन्न वार्डों में सफाई कार्य फिर से प्रारंभ होगी. मौके पर स्वच्छता पर्यवेक्षक विभीषण कुमार, एलएसबीए के शंभू कुमार सहित सफाइकर्मी उपस्थित थे.

वाहन की चपेट में आने से विक्षिप्त व्यक्ति की मौत

असरगंज : सोमवार की देर रात सुल्तानगंज-देवघर मुख्य मार्ग में झोझी मुशहरी के समीप वाहन की चपेट में आने से एक मानसिक विक्षिप्त 55 वर्षीय एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद बाथ थाना के एएसआई दयानंद मंडल ने गंभीर रूप से जख्मी को असरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां डॉ मानस श्री ने जख्मी का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान जख्मी की मंगलवार की सुबह मौत हो गई. मृतक की पहचान असरगंज थाना क्षेत्र के चोरगांव पंचायत के माछीडीह गांव निवासी 55 वर्षीय प्रयाग सिंह के रूप में हुई.

————————————————–

60 प्रतिशत बढ़ाई गई सीसी, एक से दो दिन में पैक्स खरीद करेंगे धान

तारापुर : तारापुर प्रखंड के सभी 11 पैक्सों में विगत 15 नवंबर से किसानों से धान की खरीद की जा रही है. 31 दिसंबर तक सभी पैक्सों द्वारा 2,361.258 टन एवं व्यापार मंडल तारापुर द्वारा 584.330 टन यानी कुल 2,945.588 टन धान की खरीद 2300 रूपये प्रति क्विंटल की दर से किसानों से ली जा चुकी है जो लक्ष्य के अनुरूप है. जानकारी देते हुए डीसीईओ नवीण मोहन प्रसाद ने बताया कि तारापुर के मानिकपुर, खैरा, धोबई, बेलाडीह, अफजलनगर पैक्स के अलावे व्यापार मंडल तारापुर में धान की अधिप्राप्ति सीसी खत्म होने की वजह से पिछले पांच दिनों से नहीं हो पा रही है. सीसी शीघ्र ही बढ़ा दिया जायेगा. नववर्ष में सीसी बढ़ते ही किसान पैक्स में समर्थन मूल्य पर धान बेच पायेंगे. उन्होंने किसानों से कहा कि खुले बाजार में औने-पौने दाम में धान बेचने से परहेज करें. सीसी में राशि खत्म होने वाले पैक्स का 60 प्रतिशत राशि बढ़ा दिया गया है. एक दो दिनों में तय समर्थन मूल्य पर पैक्स अध्यक्ष द्वारा किसानों से धान खरीद का कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें