जमालपुर ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस कारखाना शाखा जमालपुर ने मंगलवार को भारतीय रेल के सभी पांच प्रिंटिंग प्रेस को अस्थाई रूप से बंद करने के निर्णय के विरोध में काला दिवस मनाया. इस दौरान रेलकर्मियों ने हाथों पर काली पट्टी बांधकर सामान्य कामकाज निपटाया. नेतृत्व संयुक्त सचिव गोपाल ने किया. जबकि अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष दीपक सिन्हा ने की. उन्होंने बताया कि रेलवे बोर्ड द्वारा भारतीय रेल के सभी पांच प्रिंटिंग प्रेस को पूर्ण रूप से बंद कर देने का आदेश जारी किया गया. जहां 31 दिसंबर के बाद एकमात्र प्रिंटिंग प्रेस को भी बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया. इसी को लेकर यूनियन के महामंत्री कामरेड अमित घोष ने पूरे ईस्टर्न रेलवे में इस आदेश के खिलाफ काला बिल्ला लगाकर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करने की घोषणा की. इस सिलसिले में सुबह 7:00 बजे से कारखाना गेट संख्या 1 तथा 6 पर ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के सभी पदाधिकारी सीसीएम एवं अन्य रेल कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर कार्य किया. नेताओं ने कहा कि पिछले कई वर्ष पूर्व में ही प्रिंटिंग प्रेस को बंद कर देने का आदेश जारी किया गया था, लेकिन यूनियन के विरोध के बाद इस आदेश को कई वर्षों तक स्थापित रखा गया. वहीं आखिरी आदेश 31 दिसंबर को जारी कर दिया गया. इसके कारण एवं निजी कंपनी से खरीदारी कर रेलवे कामकाज निपटाएगा. जबतक इस आदेश को सरकार वापस नहीं लेती, तबतक संघर्ष जारी रहेगा. मौके पर संजय कुमार ओझा, परमानंद कुमार, रंजीत कुमार सिंह, शिशिर कुमार, प्रवीण कुमार, अभिमन्यु पासवान, देव शंकर सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है