19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिकनिक के साथ नये साल के आगाज की तैयारी

वर्ष 2024 की विदाई और नववर्ष 2025 के आगमन पर खासकर युवाओं के मन में मीठी तरंगें उठने लगी है, इसकी झलक उनके खिलखिलाते चेहरों पर देखने मिल रही है.

किशनगंज. नववर्ष के मंगलकामना की मुराद लिए उमंग छाने लगी है. नववर्ष पर कुछ नया करने की तैयारी जोरों से चल सही है. वर्ष 2024 की विदाई और नववर्ष 2025 के आगमन पर खासकर युवाओं के मन में मीठी तरंगें उठने लगी है, इसकी झलक उनके खिलखिलाते चेहरों पर देखने मिल रही है. इसे लेकर ग्रीटिंग्स कार्ड व सोशल मीडिया के माध्यम से प्यार भरा संदेश देने लगे हैं. नववर्ष के आगमन से पूर्व इन दिनों किसी को किसी के ग्रीटिंग्स कार्ड का इंतजार है तो किसी को प्यार भरा संदेश का. ग्रामीण क्षेत्रों में नववर्ष के स्वागत की तैयारी जोरों पर है. नये साल के आगमन पर युवाओं में उत्साह का माहौल है. पिकनिक स्पॉट सज-धज कर तैयार है. शहर समेत ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं की टोली अभी नहीं तो कभी नहीं के तर्ज पर नववर्ष के स्वागत में जुटा हुआ है.

जिले में हैं कई पिकनिक स्पॉट

नये साल के स्वागत के लिए शहर समेत आसपास के क्षेत्रों में भी कई पिकनिक स्पॉट वर्षों से चिह्नित हैं. शहर स्थित नेहरू शांति पार्क जहां आसपास के लोग भारी संख्या में जमा होकर जश्न मनाते है. वहीं शहर से मात्र कुछ किलोमीटर दूर ओदरा घाट मंदिर और नदी का किनारा समेत अन्य सार्वजनिक जगहों पर लोग जमा होकर नये साल का जश्न मनाते हैं. कई लोग मित्र राष्ट्र नेपाल की सीमा पार पिकनिक स्पॉट पर जाने की तैयारी में हैं. वहीं नेपाल और पश्चिम बंगाल का पिकनिक स्पॉट भी सज धजकर तैयार है.

मंदिरों में भी जुटती है भीड़

नये वर्ष की शुरुआत कई लोग आध्यात्मिक तरीके से भी करते है. मंदिर में पहुंच भगवान की पूजा-अर्चना से नये साल की शुरुआत को जाती है. इस कारण नये वर्ष के अवसर पर कई मंदिरों श्रद्धालुओं की अच्छी-खासी भीड़ लग जाती है. शहर में मुख्यतः बाबा भूतनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगती है. शहर से सटे बाचा रामदेव मंदिर कांकीधाम में भी दूर से लोग आते है.

होटल और रेस्टोरेंटों में चल रही खास तैयारी

नववर्ष की उमंग शहर में चारों ओर दिखने को मिल रहा है. शहर के कई रेस्टोरेंटों की रंग-बिरंगे झालरी, फूलों से सजाया जा रहा है. रेस्टोरेंटों का नजारा चदला-बदला सा नजर आने लगा है. नववर्ष पर रेस्टोरेंट को दुल्हन की तरह सजाया जा सा है. हरेक तबके के लोगों में गजब का जुनून देखा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें