21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक ने युवक को कुचला, मौत

ट्रक ने युवक को कुचला, मौत

बसिया.

थाना अंतर्गत किंदिरकेला में सिमडेगा से रांची जा रही एक गाड़ी ने किंदिरकेला महुआटोली निवासी 30 वर्षीय कमल लोहरा को कुचल दिया. इस कारण उसकी घटनास्थल पर मौत हो गयी. कमल लोहरा मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहा था. घटना के बाद ग्रामीणों ने चालक समेत ट्रक को अपने कब्जे में लेकर पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है.

मोबाइल का बैटरी ब्लास्ट, छात्रा घायल

गुमला. घाघरा थाना के दरदाग निवासी 16 वर्षीय राजकुमारी मोबाइल बैटरी फटने से गंभीर रूप से घायल हो गयी. जानकारी के अनुसार राजकुमारी अपने की-पेड मोबाइल को सोलर से चार्ज कर रही थी. चार्ज नहीं लेने पर किशोरी ने मोबाइल से बैटरी निकल कर ऑलपिन से बैटरी को साफ कर रही थी. इस दौरान बैटरी ब्लास्ट कर गया. ब्लास्ट होने के कारण किशोरी के आंख व सिर में गंभीर चोट लगी और उसके बाद वह बेहोश हो गयी. परिजन आनन-फानन में तत्काल सदर अस्पताल गुमला लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उपचार किया.

युवक ने की आत्महत्या

पालकोट. थाना क्षेत्र के झिकीरीमा गांव के 27 वर्षीय दुर्गा उरांव ने अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. यह जानकारी देते थाना प्रभारी राहुल कुमार दसौंधी ने बताया कि मृतक मानसिक रूप विक्षिप्त था. इधर, पालकोट पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया है.

ट्रक की टक्कर से ऑटो पलटा, छह लोग घायल

रायडीह. प्रखंड के खीराखाड़ मोड़ के समीप मंगलवार की शाम अज्ञात ट्रक के धक्के से ऑटो पलट गया, जिसमें छह लोग घायल हो गये. घायलों में ऑटो सवार मरदा निवासी बजरंग खड़िया (30), सुबास एक्का (25), सलकाया निवासी कौशल्या देवी (35), अनिरुद्ध सिंह (41), आजाद राय (48), अनिल साहू (50) शामिल हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को रायडीह सीएचसी लाया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है. इधर ट्रक चालक ने धक्के के बाद ट्रक लेकर फरार हो गया.

हत्या के आरोपी गिरफ्तार, जेल

बिशुनपुर. थाना क्षेत्र के चिंगरी नवाटोली गांव के अशोक उरांव (35) की हत्या के आरोपी गांव के ही चचेरे भाई विक्रांत उरांव को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीते 20 दिसंबर की रात शराब के नशे में अशोक के घर में ही उक्त दोनों चचेरे भाई के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इस क्रम में विक्रांत ने हाथ से ही अशोक पर जोरदार प्रहार कर दिया, जिससे अशोक जमीन पर गिर कर घायल हो था. परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला ले गये थे, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. अशोक की मौत के बाद पत्नी पूर्णिमा उरांव ने विक्रांत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि मेरे पति को विक्रांत ने मारा था, जिससे उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद विक्रांत फरार चल रहा था.

दो बाइक की टक्कर में चार घायल

टोटो. गुमला सदर थाना के डेवीडीह के समीप मंगलवार को दो बाइकों की टक्कर में चार लोग घायल हो गये. घायलों में अटरिया निवासी कलावती देवी (30), सीमा कुमारी (5), विजय उरांव (40) व सुनील उरांव (25) शामिल हैं. घायलों को टोटो पुलिस ने इलाज के लिए निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज होने के बाद छुट्टी दे दी गयी. जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार अटरिया निवासी कलावती देवी, सीमा कुमारी, विजय उरांव गुमला से अपने घर अटरिया लौटने के क्रम में टोटो के समीप विपरीत दिशा से आ रहे पोकमा निवासी सह बाइक सवार सुनील उरांव से टक्कर होने से उपरोक्त सभी घायल हो गये.

युवक ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

घाघरा.

घाघरा थाना के चेचेपाठ टुकूटोली गांव में अनुज मिंज (17) ने कोइनार पेड़ पर रस्सी के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घाघरा पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. घटनास्थल पर मृतक का पैर जमीन पर सटा हुआ मिला, जिससे आत्महत्या या हत्या का संशय बना हुआ है. घटना के संबंध में मृतक के पिता बलिंद्र उरांव ने बताया कि उसका पुत्र अनुज उरांव सोमवार की शाम सात बजे घर से बिना कुछ बताये बाहर निकला और वह वापस नहीं लौटा. इसकी काफी खोजबीन की गयी. लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका. मंगलवार की सुबह कोइनार पेड़ पर रस्सी के सहारे फंदे पर एक शव होने की सूचना मिली. जाकर देखा, तो वह अनुज उरांव ही था. इसके बाद इसकी सूचना घाघरा थाना को दी गयी. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. थानेदार तरुण कुमार ने कहा कि सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंच कर शव को बरामद किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें