12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : मेडिकल कॉलेज, एलिवेटेड कॉरिडोर समेत 10 बड़ी योजनाओं की जिले को मिलेगी सौगात

Gopalganj News : ये साल-2025 की शुरुआत के साथ ही एक नयी उम्मीद और उत्साह का माहौल है. यह साल विकास और प्रगति की दिशा में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का साक्षी बनेगा. केंद्र और राज्य सरकार मिलकर कई बड़ी योजनाओं की सौगात देने जा रही हैं, जिनसे आम लोगों का जीवन बेहतर होगा.

गोपालगंज. नये साल-2025 की शुरुआत के साथ ही एक नयी उम्मीद और उत्साह का माहौल है. यह साल विकास और प्रगति की दिशा में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का साक्षी बनेगा. केंद्र और राज्य सरकार मिलकर कई बड़ी योजनाओं की सौगात देने जा रही हैं, जिनसे आम लोगों का जीवन बेहतर होगा.

कई परिजनाएं होंगी पूरी

थावे के चनावे गांव में मेडिकल कॉलेज बनेगा. सबेया हवाई अड्डा चालू होगा. नेशनल हाइवे-27 पर एलिवेटेड कॉरिडोर समेत 10 बड़ी योजनाओं की सौगात मिलेगी. पुलिसकर्मियों के लिए नया पुलिस लाइन, मद्य निषेध विभाग का नया थाना और कार्यालय चालू होंगे. जल संसाधन विभाग, रेलवे, राज्य परिवहन निगम, पर्यटन विभाग व एनएचएआइ भी कई विकासात्मक योजनाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग कई परियोजनाओं को पूरा करेगा. मॉडल सदर अस्पताल चालू होगा. नये साल में ये योजनाएं समाज के हर वर्ग के लिए नयी उम्मीदों की किरण बनेंगी. नये साल की उम्मीदों पर तैयार प्रभात खबर की विशेष रिपोर्ट.

प्रसाद योजना में शामिल होगा थावे मंदिर

बिहार के प्रमुख शक्तिपीठ थावे दुर्गा मंदिर को प्रसाद योजना से जोड़ा जायेगा. केंद्र सरकार ने गोपालगंज के सांसद सह जदयू के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ आलोक कुमार सुमन की मांग पर पहल शुरू की है. थावे शक्तिपीठ का ऐतिहासिक महत्व है. बिहार ही नहीं देशभर से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. प्रसाद योजना का पूर्ण रूप तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक संवर्धन अभियान है. यह योजना धार्मिक पर्यटन अनुभव को समृद्ध करने के लिए पूरे भारत में तीर्थ स्थलों को विकसित करने और पहचान करने पर केंद्रित है.

थावे में मेडिकल कॉलेज का निर्माण होगा

गोपालगंज के थावे प्रखंड के चनावे गांव में मेडिकल कॉलेज नये साल में बनेगा. बिहार कैबिनेट ने मेडिकल कॉलेज निर्माण की मंजूरी दी है. बीएमसी आइसीएल पटना के महाप्रबंधक राममोहन सिंह, जीएम प्रमोद कुमार के साथ बिल्डिंग निर्माण टीम चनावे गांव में 25 एकड़ जमीन का चयन कर चुकी है. डीएम प्रशांत कुमार सीएच खुद मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए मॉनीटरिंग भी कर रहे हैं. सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहल कर मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए मांग की थी.

सबेया एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगे जिलावासी

जिलावासियों को नये साल में एयरपोर्ट की सौगात मिलने की उम्मीद है. केंद्र सरकार की पहल पर सबेया एयरपोर्ट की बाउंड्री का काम भी शुरू हो गया है. सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन ने सबेया एयरपोर्ट के सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात भी की है. उड़ान योजना”” योजना में शामिल इस एयरपोर्ट को अंग्रेजों ने 1868 में सबेया में 517 एकड़ जमीन पर बनाया था. द्वितीय विश्वयुद्ध के मद्देनजर एयरपोर्ट बना. एयरपोर्ट चालू होने से गोपालगंज व सीवान के साथ सीमावर्ती इलाकों का विकास बढ़ेगा. जिलावासियों को सफर में सहूलियत मिलेगी.

शहरवासियों मिलेगा एलिवेटेड कॉरिडोर

शहरवासियों को नये साल में एलिवेटेड कॉरिडोर की सौगात मिलेगी. इस्ट एंड वेस्ट कॉरिडोर यानी एनएच-27 पर बंजारी से लेकर अरार मोड़ तक एलिवेटेड कॉरिडोर बना है. मार्च-2025 में चालू होने और उद्घाटन होने की उम्मीद है. एलिवेटेड कॉरिडोर बन जाने से सड़क हादसों में कमी आयेगी. दिल्ली से गुवाहाटी तक को लंबी दूरी के लिए जानेवाली गाड़ियां जाम में नहीं फंसेगी. यह गोपालगंज का पहला एलिवेटेड कॉरिडोर होगा, जो करीब दो किलोमीटर तक का होगा. केंद्र सरकार की यह परियोजना पिछले एक दशक से अधर में लटकी हुई थी.

दिल्ली समेत लंबी दूरी की ट्रेनों की उम्मीद

पूर्वोत्तर रेलवे के अंतर्गत गोपालगंज जिला आता है. थावे-छपरा, गोरखपुर-थावे, हथुआ-भटनी रेलखंड पर लंबी दूरी की ट्रेनें नहीं चली. पूरे साल लोगों ने इंतजार किया, लेकिन नये साल में उम्मीद जगी है. थावे जंक्शन को भी विकसित किया जा रहा है. गोपालगंज से भेड़िया होकर सासामुसा होते हुए गोरखपुर तक जाने के लिए नयी रेल लाइन बिछ रही है. उम्मीद की जा रही है कि राजधानी दिल्ली समेत लंबी दूरी के लिए गोपालगंज से ट्रेनें मिल सकती है. केंद्र सरकार इसके लिए पहल भी कर रही है.

गंडक नदी के डुमरियाघाट पर नया पुल

गंडक नदी के डुमरियाघाट पर समानांतर पुल का निर्माण कार्य 2014 से चल रहा है. पीसीएल समेत कई कंपनियों ने काम किया, लेकिन आधा-अधूरा निर्माण कर छोड़ दिया. पुल का आधा हिस्सा भी झुक गया. इसके बाद अब दूसरी कंपनी पुल निर्माण का कार्य पूरा कर रही है. उम्मीद की जा रही है कि डुमरिया घाट पर समानांतर पुल का निर्माण कार्य नये साल में पूरा हो जायेगा. नये पुल के बनने के बाद एनएच-27 पर आवागमन सुगम हो जायेगा और सड़क हादसों में भी कमी आयेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें