9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : मां सिंहासनी के दर्शन-पूजन के बाद लोग मनायेंगे पिकनिक, प्रशासनिक तैयारियां पूरी

Gopalganj News : बिहार के प्रमुख धार्मिक स्थलों में एक थावे स्थित मां सिंहासिनी का दरबार नववर्ष के स्वागत के लिए सज-धज कर तैयार हो गया है. नववर्ष के मौके पर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटेगी.

गोपालगंज. बिहार के प्रमुख धार्मिक स्थलों में एक थावे स्थित मां सिंहासिनी का दरबार नववर्ष के स्वागत के लिए सज-धज कर तैयार हो गया है. नववर्ष के मौके पर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटेगी. यूपी से लेकर नेपाल से श्रद्धालु नववर्ष मनाने पहुंचेंगे. मां सिंहासनी के दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना के साथ नववर्ष की शुरुआत होगी. इसके लिए मंदिर सज-धज कर तैयार हो गया है.

चाक-चौबंद हुई सुरक्षा व्यवस्था

श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने चाक-चौबंद सुरक्षा-व्यवस्था कर दी है. पुलिस बल के साथ महिला सिपाही को भी तैनात कर दिया गया है. संदिग्धों पर नजर रखने के लिए पुलिस के अलावा मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है. यहां आने वाले भक्तों को कष्ट नहीं हो, इसका पूरा ख्याल रखा गया है. मंदिर कमेटी के सचिव एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार ने तैयारियों की समीक्षा की.

थावे जंगल को है पिकनिक के लिए आपका इंतजार

थावे के जंगल में साफ-सफाई करा दी गयी है. पिकनिक के लिए आपका इंतजार है. युवाओं की टोलियां यहां पिकनिक मनाने के लिए जुटेंगे. पिकनिक स्पॉट थावे जंगल से लेकर मंदिर परिसर पुलिस की चौकसी में रहेगा. उधर, खुफिया विभाग की ओर से हाइअलर्ट किया गया है. थावे जंक्शन से लेकर मंदिर परिसर में तैनात जवान एक-एक लोग की गतिविधियों पर नजर रखेंगे. कहीं से किसी तरह की कोई सूचना मिलने पर पुलिस को तत्काल एक्शन लेने का निर्देश दिया गया है.

शहर के होटलों में हुई छापेमारी

नववर्ष को लेकर पुलिस ने शहर के होटलों में लगातार तीन दिनों तक छापेमारी की. होटल में शराब स्टॉक करने तथा अन्य आपराधिक गतिविधियों को लेकर सघन चेकिंग अभियान चला. नगर इंस्पेक्टर ओमप्रकाश चौहान ने कहा कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर शहर के होटलों पर विशेष नजर रखी जा रही है. बीते 27 दिसंबर से लगातार चेकिंग अभियान चलाने के साथ ही छापेमारी की जा रही है.

शाम चार बजे थावे जंगल को करना होगा खाली

जिले के सबसे बड़े पिकनिक स्पॉट और प्रसिद्ध शक्तिपीठ थावे मंदिर के जंगलों को शाम चार बजे तक खाली करना होगा. पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर सूर्यास्त से पहले जंगल को खाली करने का आदेश दिया है. पिकनिक मनानेवाले युवाओं की भीड़ सुबह से ही थावे के जंगलों में जुटेगी.

जल-जीवन-हरियाली से खुशहाली लाने का संकल्प : डीएम

नव वर्ष पर जल-जीवन-हरियाली से हर परिवार को जोड़कर खुशहाली लाने का संकल्प प्रशासन ने लिया है. जिले में शांति, अमन चैन, आपसी भाईचारगी बनी रहे. जिले के छाड़ी, दाहा समेत प्रमुख नदियों को उनके स्वरूप में लौटाकर उसके किनारे पौधारोपण कर, पार्क, नौकायन की व्यवस्था का संकल्प लिया गया है. लोगों को उनके अधिकार को दिलाने के साथ ही जिले की विकास को गति देना प्रमुख होगा. डीएम ने जिले के लोगों से अपील किया कि वे प्रशासन का सहयोग कर विकसित जिला बनाएं. जिलावासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं भी दी.

अपराधमुक्त समाज बनाये रखने का संकल्प : एसपी

नववर्ष उम्मीदों से भरा हुआ है. नये वर्ष में कानून को हाथ लेने वालों पर कार्रवाई और अपराधियों पर नकेल कसने के साथ जिले में शांति-व्यवस्था बनाने का संकल्प है. शहर के ट्रैफिक सिस्टम को दुरुस्त कर आवागमन को बेहतर बनाने के साथ जिले को अपराधमुक्त बनाये रखने का संकल्प पुलिस का है. शराब माफियाओं पर शिकंजा, गैंगस्टरों की गिरफ्तारी, आपसी सौहार्द को बनाये रखने में समाज के लोगों के साथ पुलिस मिलेगी. इस वर्ष बडे अपराधियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलवाकर उन्हें सजा दिलाने की कोशिश होगी. गलत करनेवालों में कानून का भय व्याप्त कराने का संकल्प है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें