21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस टीम पर हमला करने मामले में दो आरोपित गिरफ्तार

बीते गुरुवार की रात्रि अवैध बालू खनन करने की शिकायत पर पहुंचे डायल 112 पुलिस टीम पर हमला मामले में घायल पुलिस पदाधिकारी रामजी मंडल के बयान पर पचीरा के आधा दर्जन लोगों पर नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

परवाहा. बीते गुरुवार की रात्रि अवैध बालू खनन करने की शिकायत पर पहुंचे डायल 112 पुलिस टीम पर हमला मामले में घायल पुलिस पदाधिकारी रामजी मंडल के बयान पर पचीरा के आधा दर्जन लोगों पर नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में रानीगंज पुलिस कार्रवाई करते हुए सोमवार की देर रात्रि पचीरा से दोनों आरोपित पचीरा वार्ड संख्या 11 निवासी बॉबी देवल पिता वीरेंद्र सिंह व दीनानाथ सिंह पिता नारायण सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने बताया कि दोनों गिरफ्तार आरोपित से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. ——- भरगामा पुलिस ने दो फरार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार भरगामा. भरगामा पुलिस ने न्यायालय के आदेश के उल्लंघन करने के दो फरार अभियुक्तों थाना क्षेत्र सिरसिया कला वार्ड 02 से सुरेंद्र यादव उर्फ सुरेश यादव व गणेश यादव दोनों पिता स्व छेदी यादव को घर से थानाध्यक्ष राकेश कुमार अपने सदल-बल के साथ गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया अभियुक्त के द्वारा न्यायालय के आदेश का बार बार अवहेलना कर फरार चल रहा था. सोमवार को रात्रि छापेमारी में दोनों फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें