12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

East Singhbhum : साल के अंतिम दिन पर्यटकों से गुलजार रहा गालूडीह बराज

बुधवार को नववर्ष पर पर्यटकों और पिकनिक मनाने वालों की भीड़ जुटेगी.

गालूडीह. साल के अंतिम दिन मंगलवार को गालूडीह बराज पर्यटकों से गुलजार रहा. कई लोगों ने पिकनिक का आनंद उठाया. बुधवार को नववर्ष पर पर्यटकों और पिकनिक मनाने वालों की भीड़ जुटेगी. सुरक्षा के लिहाज से गालूडीह पुलिस ने कई जवानों को तैनात किया है. पहले से यहां होम गार्ड के जवान 24 घंटे तैनात रहते हैं. बराज में लाइट, शौचालय का बंदोबस्त है. पश्चिम बंगाल से अनेक पर्यटक गालूडीह पहुंचे हैं, जो होटल, लॉज में ठहरे हैं. टेंपो और कार बुक कर पर्यटक क्षेत्र के तमाम पर्यटन स्थलों का सैर-सपाटा कर रहे हैं.

नववर्ष पर माता वैष्णो देवी धाम में होंगे विशेष अनुष्ठान

गालूडीह. एक जनवरी को नववर्ष पर माता वैष्णो देवी धाम मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ेगी. इसकी तैयारी मंदिर कमेटी ने की है. मंदिर के पास बड़ा पंडाल बनाया गया है. महिला-पुरुषों के लिए अलग-अगल बैरिकेड किया गया है, ताकि कतार में लगकर माता का दर्शन और पूजन कर सकें. नववर्ष के दिन यहां दूर-दूर से भक्त पहुंचते हैं. यहां भंडारा आयोजित होता है. वहीं, भजन-कीर्तन और धार्मिक अनुष्ठान होंगे. सुबह से शाम तक धार्मिक अनुष्ठान चलेगा. नववर्ष पर पश्चिम बंगाल से पर्यटक भी पहुंचते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें