रांची. रिम्स के विभागाध्यक्ष डॉ शीतल मलुआ मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गये. उनके सम्मान में ट्रॉमा सेंटर सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सर्जरी विभाग के सीनियर और जूनियर डॉक्टरों के अलावा विभाग से सेवानिवृत्त डाॅक्टर भी शामिल हुए. डॉ मलुआ ने बताया कि मेडिकल अन्य सभी प्रोफेशन से अलग है. इसमें मरीजाें को स्वस्थ करने के बाद जो खुशी मिलती है, उसे बया नहीं किया जा सकता है. इधर, सर्जरी विभाग के नये विभागाध्यक्ष की जिम्मेदारी डॉ डीके सिन्हा को दी गयी है. डॉ मलुआ ने एमबीबीएस आरएमसीएच (वर्तमान रिम्स) से की है. उनका 1976 का बैच रहा है. वहीं, पीएमसीएच से वर्ष 1985 बैच में मास्टर ऑफ सर्जरी की. इसके बाद बिहार सरकार में सेवाएं दी. एनेस्थिसिया में वर्ष 1989 में डिप्लोमा भी किया. वर्ष 1991 में सीनियर रेजिडेंट के रूप में योगदान दिया. इसके बाद विभिन्न पदों पर रहते हुए विभागाध्यक्ष तक पहुंचे. समारोह में पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ वीके जैन, डॉ एनके झा और आरजी बाखला, डॉ विनय प्रताप, अधीक्षक डॉ हिरेंद्र बिरुआ, डीन डॉ शशिबाला सिंह, डाॅ शैलेश त्रिपाठी सहित कई डॉक्टर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है