16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Education News : रांची विवि के खेल मैदान में स्टोर व चेंजिंग रूम बनेंगे, सुविधाएं बढ़ेंगी

रांची विश्वविद्यालय द्वारा फरवरी माह से अपने खेल मैदान का उपयोग शुरू कर दिया जायेगा.

रांची (विशेष संवाददाता). रांची विश्वविद्यालय द्वारा फरवरी माह से अपने खेल मैदान का उपयोग शुरू कर दिया जायेगा. मोरहाबादी स्थित मास कॉम विभाग और आइएलएस के बीच बने इस मैदान में स्टोर रूम के अलावा चेंजिंग रूम भी बनाया जायेगा. इस मैदान का उपयोग फुटबॉल, हॉकी सहित कबड्डी, लॉन्ग जंप, दौड़ आदि खेल के लिए होगा. कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा मंगलवार को विश्वविद्यालय अधिकारियों के साथ मैदान का निरीक्षण भी किया. इस मैदान में लगभग 300 मीटर का ट्रैक बनाया जा रहा है. निरीक्षण के समय वित्त परामर्शी अजय कुमार, रजिस्ट्रार डॉ विनोद नारायण, वित्त पदाधिकारी डॉ प्रीतम कुमार सहित प्रशिक्षक चंचल भट्टाचार्य, राजू साहू, शिवसागर, हरीश कुमार आदि उपस्थित थे. विवि में शीघ्र ही शुरू हो रहे बीपीएड कोर्स के लिए खेल मैदान का होना आवश्यक है. इसे ही ध्यान में रख कर विवि अपना खेल मैदान बना रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें