19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Crime News : मेधा डेयरी के गेट को जाम कर हंगामा करने के मामले में प्राथमिकी

थर्ड पार्टी वेंडर टैंकर चालकों व अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ केस

रांची. होटवार स्थित मेधा डेयरी के गेट पर हंगामा करने के मामले में प्रशासक व एचआर हेड दीपक बलियार सिंघ (सुंदरगढ़, ओड़िशा) ने खेलगांव थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी मेधा डेयरी में थर्ड पार्टी वेंडर टैंकर चालक राजेंद्र यादव (कोडरमा) तथा इंद्रजीत पांडेय (तोपचांची, धनबाद) व अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ गेट पर हंगामा करने व गार्ड से धक्का-मुक्की करने के संबंध में करायी गयी है. उक्त दोनों चालकों ने लोगों के साथ मिलकर मेधा डेयरी के गेट पर हंगामा किया था. झारखंड सहकारी दुग्ध उत्पादक महासंघ लिमिटेड (जेएमएफ) ने दोनों चालकों के कार्य में अनियमितता के कारण जेएमएफ के वेंडर कार्य से हटाने का निर्देश दिया था. इधर, हंगामा के कारण व्यवधान उत्पन्न होने से 30 दिसंबर शाम की पाली में दूध व दूध उत्पादों की आपूर्ति नहीं की जा सकी. तीन घंटे प्लांट के कार्य में रुकावट के कारण जेएमएफ को आर्थिक नुकसान हुआ है. राज्य सरकार की शीर्ष सहकारी संस्था के रूप में स्थापित जेएमएफ के मेधा ब्रांड की छवि को धूमिल किया गया है. गौरतलब है कि दूध से संबंधित कार्यकलापों को आवश्यक सेवा की श्रेणी में रखा गया है. उस कार्य में रुकावट डाल कर सरकारी काम में बाधा उत्पन्न की गयी है. प्राथमिकी दर्ज कर इसकी प्रतिलिपि एसडीओ व सीओ बड़गाईं को भी भेजी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें