16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News: सैनिक स्कूल तिलैया के लिए 13 तक कर सकेंगे आवेदन

Ranchi News: देशभर के सैनिक स्कूलों के लिए ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जामिनेशन (एआइएसएसइइ-2025) के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

रांची. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से देशभर के सैनिक स्कूलों के लिए ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जामिनेशन (एआइएसएसइइ-2025) के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. प्रवेश परीक्षा के जरिये सैनिक स्कूलों में कक्षा छठी और नौवीं में सत्र 2025-26 के लिए नामांकन मिलेगा. इच्छुक विद्यार्थी 13 जनवरी की शाम पांच बजे तक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे. फिर 14 जनवरी की रात 11:50 बजे तक आवेदन शुल्क जमा कर सकेंगे. जेनरल, ओबीसी, सेना और पूर्व सैनिक के पारिवारिक सदस्यों के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपये तय किया गया है. वहीं एससी-एसटी अभ्यर्थी से आवेदन शुल्क 650 रुपये लिया जायेगा. प्रवेश परीक्षा की तिथि आनेवाले दिनों में घोषित की जायेगी.

प्रवेश परीक्षा ऑफलाइन मोड पर होगी

प्रवेश परीक्षा ऑफलाइन मोड पर होगी. पेपर में मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन (एमसीक्यू) आधारित प्रश्न पूछे जायेंगे, जिनके उत्तर विद्यार्थी ओएमआर शीट पर दे सकेंगे. प्रवेश परीक्षा देशभर के 190 शहरों में संचालित होगी. परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर विभिन्न सैनिक स्कूलों में नामांकन मिलेगा. राज्य के सफल विद्यार्थी सैनिक स्कूल तिलैया में नामांकन ले सकेंगे. कक्षा छठी में नामांकन के लिए विद्यार्थी की उम्र 10 से 12 वर्ष होना अनिवार्य है. जबकि, कक्षा नौवीं में नामांकन के लिए विद्यार्थियों की उम्र सीमा 13 से 15 वर्ष तय की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें