16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Education News : कौशल आधारित कोर्स के लिए ड्राफ्ट तैयार, यूजीसी ने मांगा सुझाव

सभी विश्वविद्यालय व कॉलेजों में कौशल आधारित कोर्स तथा माइक्रो क्रेडेंशियल शुरू करने के लिए यूजीसी ने दिशा-निर्देश से संबंधित ड्राफ्ट तैयार किया है.

रांची (विशेष संवाददाता). सभी विश्वविद्यालय व कॉलेजों में कौशल आधारित कोर्स तथा माइक्रो क्रेडेंशियल शुरू करने के लिए यूजीसी ने दिशा-निर्देश से संबंधित ड्राफ्ट तैयार किया है. इस पर आम लोगों, शिक्षाविद व संस्थानों से 30 दिनों के अंदर सुझाव मांगा है.

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की सचिव प्रो मनीष जोशी के अनुसार, इस तरह के कोर्स से विद्यार्थियों को बाजार की मांग के अनुरूप नौकरी हासिल करने में मदद मिलेगी. विद्यार्थियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा एनालिटिक्स, डिजिटल मार्केटिंग, साहित्यिक पत्रकारिता और फीचर लेखन, टिकाऊ कृषि, डिजिटल भुगतान और बैंकिंग, फैशन मार्केटिंग, ई-कॉमर्स आदि क्षेत्र से जोड़ा जायेगा. विद्यार्थियों को इंटर्नशिप में हिस्सा लेना होगा. इस कोर्स के तहत थ्योरी एक क्रेडिट 15 घंटे, प्रैक्टिकल एक क्रेडिट 30 घंटे तथा एक्सपीरियंशियल लर्निंग एक क्रेडिट 40-45 घंटे का होगा.

यूजीसी नेट एडमिट कार्ड जारी

यूजीसी नेट दिसंबर 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. परीक्षा तीन से 16 जनवरी 2025 तक होगी. परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ बजे से दिन के 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक होगी. कुल 85 विषयों की परीक्षा सीबीटी मोड पर ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें