16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकतर मंत्री हाथियार और गाड़ियों के शौकीन, तो कई की पत्नी ज्यादा धनवान

बिहार सरकार के सभी मंत्रियों ने 31 दिसंबर को अपनी संपत्ति का ब्योरा साझा किया

बिहार सरकार के सभी मंत्रियों ने 31 दिसंबर को अपनी संपत्ति का ब्योरा साझा किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह व्यवस्था लागू की है, इसके तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित सभी मंत्री हर वर्ष 31 दिसंबर को अपनी संपत्ति की जानकारी देते हैं. सभी मंत्रियों की संपत्ति का ब्योरा सरकारी वेबसाइट पर मंगलवार की देर शाम जारी कर दी गयी. वेबसाइट पर जारी ब्योरे के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संपत्ति के मामले में अपने कई मंत्रियों से पीछे हैं. ज्यादातर मंत्री हथियार और गाड़ियों के शौकीन हैं. कई मंत्रियों के पास रिवाल्वर, पिस्तौल और राइफल है.

23 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति के मालिक हैं संतोष सिंह

श्रम मंत्री संताेष कुमार सिंह के पास नकद 55 हजार रुपये हैं. वे हथियारों के भी शौकीन हैं. संतोष सिंह के पास करीब साढ़े 23 करोड़ रुपये मूल्य की अचल संपत्ति है. इनमें कई प्लाट और कमर्शियल प्लाट शामिल हैं. इनके पास 75 हजार रुपये की कीमत की पिस्तौल और एक लाख रुपये की राइफल भी है. बैंकों में इनके खाते में दो लाख 99 हजार रुपये जमा हैं. 2012 में खरीदी टोयटा इनोवा और 2024 में 24 लाख रुपये में खरीदी गयी महिंद्रा स्कार्पियो के भी वे मालिक हैं. इनके ऊपर विभिन्न बैंकिंग संस्थाओं का करीब आठ करोड़, 81 लाख रुपये का कर्ज भी है.

हाथ में नकदी नहीं रखते उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा

उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा अपने हाथ में नकद पैसे नहीं रखते. कैबिनेट विभाग की बेवसाइट पर जारी अपनी संपत्ति के ब्योरे में उन्होंने यही बताया है. श्री सिन्हा के तीन बैंक खाते में साढ़े चार लाख रुपये जमा हैं.वहीं पत्नी के बैंक खाते में 21 लाख रुपये हैं. इनके पास जो सोना है उसकी कीमत दो लाख 79 लाख रुपये और पत्नी के पास 13.55 हजार रुपये कीमत की ज्वेलरी है.श्री सिन्हा के पास रिवाल्वर और राइफल भी है.

बिजेंद्र यादव के बैंक खाते में 2 करोड़ 16 लाख

ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव के बैंक खाते में 2 करोड़ 16 लाख रुपये हैं. इनमें सुपौल के बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते में 95 हजार और एसबीआइ के विधानमंडल शाखा के खाते में दो करोड़ 15 लाख जमा है. इनके पास पंद्रह ग्राम सोना है, जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपये है. अचल संपत्ति में 30 लाख रुपये की खेतिहर जमीन, सुपौल में चालीस लाख का मकान और 18 लाख रुपये की कमर्शियल संपत्ति है.

नयी दिल्ली, किशनगंज और सिलीगुड़ी में संपत्ति के मालिक हैं डॉ दिलीप जायसवाल

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल की उम्र 61 साल है और वे स्वयं करोड़पति हैं. उनके पास पांच करोड़ 19 लाख 56 हजार 191 रुपये बाजार मूल्य की चल और अचल संपत्ति है. उनके पास नयी दिल्ली के मेहरौली में 1.12 एकड़ जमीन सहित किशनगंज और सिलीगुड़ी में फ्लैट और मकान है.

मंत्री नितिन नवीन के पास नहीं है अपना मकान, स्कॉर्पियो और इनोवा के हैं शौकीन

नगर आवास एवं विकास विभाग के मंत्री नितिन नवीन के पास अपना मकान और खेती की जमीन नहीं है. वे स्कॉर्पियो और इनोवा के शौकीन हैं. उनके पास कुल एक करोड़ पांच लाख 19 हजार 235 रुपये की चल और अचल संपत्ति है. उन पर 53 लाख 15 हजार 750 रुपये का लोन है. उनकी पत्नी के पास खेती की जमीन और कृष्णानगर में एलआइजी प्लॉट और दरियापुर में एक प्लॉट है.

करोड़पति हैं नितिन मिश्रा, दो गाड़ियों के हैं मालिक

उद्योग मंत्री नितिन मिश्रा के पास चार करोड़ 89 लाख 78 हजार 140 रुपये मूल्य की चल और अचल संपत्ति है. उन पर दो करोड़ छह लाख 28 हजार पांच रुपये का लोन है. वे ज्वेलरी और गाड़ियों के शौकीन हैं. उनके पास 13 लाख 11 हजार 692 रुपये मूल्य की ज्वेलरी है. साथ ही उनके पास एक स्कॉर्पियो और एक स्कॉडा स्लेविया गाड़ी है.

मंत्री लेशी सिंह के पास है राइफल और बंदूक

खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री लेशी सिंह के पास कुल दो कराेड़ 26 लाख 98 हजार 897.63 रुपये कीमत की चल और अचल संपत्ति है. वे राइफल और दो नाली बंदूक की शौकीन हैं. उनके पास 0.315 बोर की करीब 75 हजार रुपये कीमत की राइफल और 20 हजार रुपये कीमत की दोनाली बंदूक है. उनके पास एक फारच्युनर, एक बोलेरो, एक महिंद्रा रेक्सटान सहित दो ट्रक हैं.

मंत्री अशोक चौधरी से अधिक आय है उनकी पत्नी की

ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी की आय से अधिक उनकी पत्नी नीता केशकर चौधरी की आय है. वर्ष 2023-24 में अशोक चौधरी की आय 20 लाख 622 रुपये थी. वहीं, उनकी पत्नी की आय 33 लाख तीन हजार 266 रुपये थी. मंत्री अशाेक चौधरी रिवॉल्वर और गाड़ियों के शौकीन हैं. उनके पास एक लाख रुपये कीमती की रिवाल्वर और 16 लाख रुपये कीमत की टोयोटा अल्टीस गाड़ी है. उनकी कुल चल और अचल संपत्ति दो करोड़ नौ लाख 95 हजार 73 रुपये है.

मंत्री डॉ प्रेम कुमार के पास है एक करोड़ से अधिक की संपत्ति

सहकारिता सह वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ प्रेम कुमार रिवॉल्वर, बंदूक और राइफल के शौकीन हैं. उनके पास एक रिवॉल्वर, एक बंदूक और एक राइफल है. उनके पास कुल एक करोड़ 62 लाख 21 हजार 874 रुपये और तीन पैसे मूल्य की अचल और चल संपत्ति है.

मंत्री जनक राम की कुल संपत्ति 1.62 करोड़

अनुसूचित जाति-जनजाति विभाग के मंत्री जनक राम की कुल संपत्ति 1.62 करोड़ है. मंत्री से अमीर उनकी पत्नी है.जिनकी कुल संपत्ति 1.75 करोड़ है. चल संपत्ति के मामले में मंत्री जी तो अचल संपत्ति के मामले में उनकी पत्नी अमीर है. श्री राम हथियार और गाड़ी के शौकीन है.उनके पास राइफल और पिस्टल दोनों है, जबकि वे दो स्कॉर्पिओ और एक इनोवा गाड़ी के भी मालिक हैं. हालांकि उन पर 12.88 लाख रुपये का बैंक ऋण भी है.

मदन सहनी से ज्यादा कैश उनकी पत्नी के पास

समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी की कुल संपत्ति 2.79 करोड़ है. जिसमें अचल संपत्ति 1.97 करोड़ और चल सपंत्ति 82.34 लाख है. कैश के मामले उनसे अधिक कैश उनकी पत्नी के पास है. श्री सहनी के पास 10064 तो उनकी पत्नी के पास 107978 रुपये हैं.मंत्री जी गाड़ी के शौकीन है. उनके पास साल लाख की इंडिगो, दस लाख की स्कॉर्पिओ और 24 लाख रुपये की एमजी हेक्टर गाड़ी है. 70 लाख रुपये उनपर देनदारी भी है.

अचल संपत्ति के मामले में महेश्वर हजारी से अमीर हैं उनकी पत्नी

आइपीआरडी मंत्री महेश्वर हजारी से अमीर उनकी पत्नी है. श्री हजारी की कुल संपत्ति 4.23 करोड़ है,जबकि उनकी पत्नी की 5.09 करोड़ है.मंत्री जी के बैंक खाते में 51 लाख है तो उनकी पत्नी के खाते में 53 लाख है. हालांकि चल संपत्ति के मामले में पत्नी से अधिक संपत्ति मंत्री जी के पास है. मंत्री जी की कुल चल संपत्ति 1.64 करोड़ तो उनकी पत्नी के पास 86 लाख ही है. जहां तक अचल संपत्ति की बात है तो श्री हजारी के पास 80 लाख तो उनकी पत्नी की अचल संपत्ति 4.23 करोड़ है.

परिवहन मंत्री शीला मंडल के पास नहीं कोई गाड़ी

परिवहन मंत्री शीला मंडल की कुल संपत्ति 2.62 करोड़ है. उनकी अचल संपत्ति 2.20 करोड़ है. इसमें भौआरा मधुबनी में 1.25 करोड़ की जमीन शामिल है. वहीं मैनपुरा पटना में 45 लाख रुपये की 900 वर्ग फूट जमीन है. उनकी चल संपत्ति 42.75 लाख है. इसमें ज्वलेरी 29.74 लाख की है. हालांकि, परिवहन मंत्री के पास खुद की कोई गाड़ी नहीं है.

शिक्षा मंत्री ने बैंक से लिया है 10.62 लाख शिक्षा ऋण, नकद 51 हजार

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार की कुल संपत्ति 3.66 करोड़ है.नकद 51 हजार रुपये हैं. इसमें कुल अचल संपत्ति 77.80 लाख है. हालांकि, उन्होंने अपने पैतृक संपत्ति का आकलन इसमें नहीं किया है. पटना के शास्त्री नगर में एक फ्लैट है.उनकी कुल चल संपत्ति 2.88 करोड़ है. इसमें बैंक में एफडी, म्यूचूअल फंड, शेयर और अन्य सेविंग शामिल हैं. शिक्षा मंत्री के पास कोई गाड़ी नहीं है. हालांकि, उनकी पत्नी के नाम से एक हुंडई क्रेटा गाड़ी है. उनकी पत्नी की चल संपत्ति भी करीब एक करोड़ है. शिक्षा मंत्री बैंक से 10.62 लाख रुपये का शिक्षा ऋण लिये हुए हैं.

हरि सहनी के पास नहीं है बीमा पॉलिसी न ही कोई सेविंग

पिछड़ा-अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री हरि सहनी की कुल संपत्ति करीब एक करोड़ की है. इसमें चल संपत्ति 22.63 लाख और अचल संपत्ति 78 लाख है. मंत्री जी के पास 40 ग्राम सोना भी है. वर्ष 2024 में श्री सहनी ने टोयटा क्रिस्टा गाड़ी खरीदी है. लेकिन अपने संपत्ति के ब्योरा में इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है.उन्होंने न तो बीमा पॉलिसी ली है न ही सेविंग के किसी अन्य इंस्ट्रूमेंट में निवेश किया है. मंत्री जी के बटूए में महज 55 हजार रुपये हैं.

मंगल पांडेय के पास रायफल, पत्नी के पास पटना में फ्लैट

कृषि व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के पास 39 हजार व उनकी पत्नी के पास 48 हजार रुपये कैश हैं. इसके अलावा मंत्री के पास 1.71 लाख रुपये की एफडी और बैंकिंग इंवेस्टमेंट है. श्री पांडेय के पास 240 ग्राम सोना है. उनकी पत्नी के पास 680 ग्राम सोना व सात किलो चांदी है. मंत्री के पास रायफल व दिल्ली में फ्लैट है. उनकी पत्नी के पास पटना में फ्लैट है. साइंटिफिक एंड स्पोटर्स में उनकी 50 फीसदी की हिस्सेदार हैं.

रेणु देवी के पास पिस्टल व रायफल भी

पशु व मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु देवी के पास 8.35 लाख रुपये नगद और बैंक में 8.39 हजार रुपये हैं. उनके पास एक इनोवा और स्कॉर्पियो गाड़ी है. उन्होंने अपने पास रायफल और पिस्टल भी रखा है. कोलकाता में प्लॉट और पटना में एक फ्लैट है. पिपरा पकड़ी में सात जगहों पर और पटना के फुलवारीशरीफ में जमीन है.

श्रवण कुमार से ज्यादा पत्नी के पास कैश

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार पास एक लाख 55 सौ और पत्नी के पास 1.75 लाख रुपये कैश है. वहीं, बैंक में मंत्री के पास 13.37 लाख और उनकी पत्नी के पास 36 लाख रुपये जमा हैं. मंत्री के पास 35 हजार रुपये कीमत की चांदी, सौ ग्राम सोना है. उनकी पत्नी के पास पांच सौ ग्राम चांदी और दो सो ग्राम सोना है. उनके पास रिवॉल्वर और एक रायफल भी है. मंत्री के पास 41 लाख और पत्नी के पास 32 लाख रुपये मूल्य की कृषि और बिहारशरीफ में पैतृक जमीन है. पटना के हाउसिंग कॉलोनी में भी प्रोपर्टी है.

संतोष सुमन के पास रायफल व रिवॉल्वर, बैंक में 48 लाख जमा

आपदा प्रबंधन, लघु जल संसाधन व आइटी मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन के पास 49 हजार पांच सौ और पत्नी के पास 40 हजार रुपये नगद हैं. उनके पास बैंकों में जमा राशि और एफडी मिलाकर कुल 43 लाख 98 हजार और पत्नी के पास सात लाख 82 हजार रुपये हैं. लगभग साढ़े चार लाख रुपये मंत्री ने विभिन्न शेयर में इंवेस्ट किये हैं. मंत्री के पास एक स्कॉर्पियो और पत्नी के पास इन्नोवा है. श्री सुमन के पास 250 ग्राम सोना और 500 ग्राम चांदी है. पत्नी के पास 475 ग्राम सोना और एक किलो चांदी है. उनके पास एक रायफल और एक रिवॉल्वर भी है. 5.25 एग्रीकल्चर लैंड, बोधगया में दो और पटना में दो प्लॉट के भी वे मालिक हैं.

सुमित सिंह बैंक खातों में जमा हैं 16.80 करोड़, पत्नी के पास डायमंड

विज्ञान, प्रौद्योगिकी और तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार सिंह के पास 276560 और पत्नी के पास 345680 रुपये कैश हैं. 16.80 करोड़ रुपये बैंक में जमा और एफडी के रूप में है. उनके पास 370 ग्राम सोना, एक पिस्टल और एक रायफल भी है. उनकी पत्नी के पास 475 ग्राम सोना, 620 ग्राम चांदी और 3 लाख 40 हजार रुपये मूल्य का डायमंड भी है. नौबतपुर में 6.5 कट्ठा जमीन, जमुई में भी 6.50 लाख कीमत की 6.5 कट्ठा जमीन है. वहीं, उनकी पत्नी के पास चकाई समेत नोएडा में 38 लाख रुपये कीमत की प्लॉटें हैं.

नीरज सिंह फॉर्च्यूनर, रायफल व पिस्टल के मालिक

पीएचइडी मंत्री नीरज कुमार सिंह के पास 1.45 लाख रुपये कैश एक फॉर्च्यूनर कार, एक मोटरसाइकिल, एक रायफल और एक पिस्टल है. उनके पास कुल चल संपत्ति दो करोड़ 43 लाख 11 हजार 184 रुपये है. मंत्री के पास 7 करोड़ 74 लाख 22 हजार 312 रुपये की अचल संपत्ति है. चल और अचल संपत्ति जोड़कर 10 करोड़ 17 लाख 33 हजार 496 रुपये की कुल संपत्ति है.

संपत्ति सबसे कम पर टाटा सफारी और फर्च्यूनर गाड़ी के मालिक हैं सुरेंद्र मेहता

प्रदेश के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता के पास कुल 62.74 लाख रुपये की चल और अचल संपत्ति है. इसमें चल संपत्ति करीब 42.74 लाख रुपये की है. अचल संपत्ति केवल 20 लाख रुपये की है. इनके पास नकदी के रूप में केवल 50 हजार है, जबकि इनकी पत्नी के पास नकद एक लाख रुपये हैं. ये वाहनों के शौकीन हैं. इनके पास टाटा सफारी और फॉच्युनर जैसी गाड़ियां हैं. सुरेंद्र मेहता के पास केवल पांच ग्राम सोना है. हालांकि इनकी पत्नी के पास 30 ग्राम सोना है. मंत्री के पास केवल 48 डिसमिल खेती योगय भूमि है. गैर कृषि और वाणिज्यिक महत्व की जमीन नहीं है. इनके पास केवल पांच लाख कीमत की आवासीय संपत्ति है. इनके पास कुल 13.50 लाख रुपये की देनदारी भी है.

मंत्री जमा खान के पास कुल 1.30 करोड़ की है चल-अचल संपत्ति

प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री जमा खान के पास कुल करीब 1.30 करोड़ की संपत्ति है. मंत्री जमा खान के पास एक करोड़ से अधिक की कुल चल संपत्ति है. जबकि तीस लाख रुपये की अचल संपत्ति है. इसमें 16 लाख रुपये की कृषि भूमि और आठ लाख रुपये की गैर कृषि भूमि है. जबकि आवासीय भूमि का बाजार मूल्य करीब छह लाख का है. वे वाहनों के शौकीन हैं. उनके पास दो स्कार्पियो हैं.इसकी कीमत करीब 24 लाख से अधिक की है. उनके पास ज्वेलरी नहीं है. हालांकि उनकी पत्नी के पास पाच ग्राम सोना और 500 ग्राम चांदी है. जमा खान के पास केवल एक लाख रुपये नकद है. इस मामले में उनकी पत्नी उनसे अधिक पैसे वाली हैं. उनकी पत्नी के पास नकद डेढ़ लाख रुपये हैं. जमा खान ने बैंक और बैंकिंग कंपनियों में सर्वाधिक 65 लाख रुपये की राशि जमा कर रखी है.

कुल 1.96 करोड़ से अधिक की संपत्ति वाले सदा के पास गाय,भैंस और बकरियां भी

मंत्री रत्नेश सद के पास कुल चल और अचल संपत्ति करीब 1.96 करोड़ से अधिक की है. इनके पास यामा मोटर साइकल व दो स्कॉर्पियो है.इनके पास 28 ग्राम सोना और 120 ग्राम चांदी है,लेकिन उनकी पत्नी के पास 75 ग्राम सोना और 860 ग्राम चांदी है. इसके अलावा इनके पास गाय, भैंस और बकरी भी हैं. रत्नेस सद के पास चल संपत्ति के रूप में कुल 67.44 लाख रुपये हैं. इसमें उनके पस हाथ में केवल 18690 रुपये ही हैं. इनके पास कुल अचल संपत्ति 1.29 करोड़ से अधिक की है. इनके पास 13.50 लाख रुपये की कृषि योग्य भूमि, एक करोड़ से अधिक की गैर कृषि भूमि और दस लाख रुपये कीमत की आवासीय संपत्ति है. हालांकि इनके पास 11.66 लाख रुपये से अधिक की देनदारी भी है. जोकि वाहन लोन के रूप में है.

पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता को गाड़ी और हथियारों का है शौक

पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता के 1.68 करोड़ की चल और अचल संपत्ति के मालिक हैं. हालांकि ये हथियारों के शौकीन हैं. इनके पास रिवॉल्वर और एक अन्य गन है. वाहनों में इनके पास ट्रेक्टर, स्कॉर्पियो और मोटरसाइकल भी है. ये 22 हजार रुपये की घड़ी भी पहनते हैं. इनके पास 60 ग्राम सोना है. ज्वैलरी के मामले में इनकी पत्नी के पास इनसे अधिक 170 ग्राम सोना है. मंत्री केदार गुप्ता ने म्युचुअल फंड में 10 लाख रुपये निवेश कर रखे हैं. इनके पास 51 लाख रुपये की कृषि भूमि और 45 लाख रुपये की बिल्डिंग है. इनके पास एक लाख रुपये से कुछ अधिक की राशि नकद रूप में है.

भवन निर्माण मंत्री जयंत राज के पास पिस्टल और राइफल

भवन निर्माण मंत्री जयंत राज के पास कुल 1.71 करोड़ की चल और अचल संपत्ति है. इनके पास पिस्टल और राइफल है. आभूषण के रूप में इनके पास साठ ग्राम सोना है. हालांकि इनकी पत्नी के पास 187 ग्राम के सोने के आभूषण हैं. मंत्री के पास 36 लाख रुपये की इनोवा हायब्रिड कार है.इसके अलावा एक ओल्ड स्कॉर्पियो और बाइक भी है. इनके पास डेढ़ लाख रुपये नकद हैं.

गन्ना उद्योग मंत्री कृष्ण नंदन पासवान से अमीर हैं उनकी पत्नी

गन्ना उद्योग मंत्री कृष्ण नंदन पासवान की कुल संपत्ति 53.40 लाख है. जिसमें चल संपत्ति 6.75 लाख और अचल संपत्ति 46.65 लाख है.उनके पास 90 हजार कैश है. जबकि उनकी पत्नी की 72.41 लाख है.जिसमें चल संपत्ति 18 लाख और अचल सपंत्ति 58.40 लाख है.मंत्री जी ने वर्ष 2024 में इनोवा गाड़ी है.

विजय चौधरी के हाथ में नकद चालीस हजार

जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी के पास नकद चालीस हजार रुपये हैं. उनके बैंक खाते में में पांच लाख 59 हजार, 12.33 लाख रुपये के शेयर,एक मारूति अल्टो कार जिसकी कीमत साठ हजार रुपये है, के वे मालिक हैं.श्री चौधरी के पास दस ग्राम सोना है, जबकि पत्नी के पास करीब 18.72 लाख रुपये का सोना है. उन्हें मोबाइल टावर से पचपन सौ रुपये मासिक किराया भी आता है. अचल संपत्ति करीब 73 लाख रुपये की है. वहीं पत्नी के नाम 95 लाख रुपये की अचल संपत्ति है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें