धनबाद.
उत्तर पश्चिम रेलवे में बीकानेर मंडल के रतनगढ़ एवं मोलीसर स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के कारण सियालदह- बीकानेर- सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस एवं हावड़ा- बीकानेर- हावड़ा एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. रेलवे की ओर से इसकी सूचना जारी कर दी गयी है. 23, 24, 27, 28, 30, 31 जनवरी को ट्रेन संख्या 12260 बीकानेर- सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस बीकानेर- मेड़ता रोड- फुलेरा- रींगस- रेवाड़ी होकर चलेगी. फुलेरा, रींगस में अस्थायी ठहराव होगा.22, 23, 26, 27, 29, 30 जनवरी को प्रस्थान करने वाल ट्रेन संख्या 12259 सियालदह- बीकानेर दुरंतो एक्सप्रेस को रेवाड़ी- रींगस- फुलेरा- मेड़ता रोड- बीकानेर होकर चलेगी. रींगस, फुलेरा में अस्थायी ठहराव होगा.
27 जनवरी को हावड़ा से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 12371 हावड़ा- बीकानेर एक्सप्रेस को रेवाड़ी- रींगस- फुलेरा- मेड़ता रोड- बीकानेर होकर चलायी जायेगी. नारनौल, नीम का थाना, रींगस, फुलेरा, मकराना, डेगाना अस्थायी ठहराव होगा.23 और 30 जनवरी को प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 12372 बीकानेर- हावड़ा एक्सप्रेस बीकानेर- मेड़ता रोड- फुलेरा- रींगस- रेवाड़ी होकर चलेगी. ट्रेन का डेगाना, मकराना, फुलेरा, रींगस, नीम का थाना, नारनौल पर अस्थायी ठहराव होगा.
आज से बदले समय पर चलेंगी ट्रेनें
धनबाद. धनबाद स्टेशन आने वाली ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. इसे 31 दिसंबर की रात 12 बजे के बाद से लागू कर दिया गया है. ट्रेनें बदले हुए समय में धनबाद स्टेशन आयेंगी. ऐसे में अगर आप भी ट्रेन पकड़ने के लिए धनबाद स्टेशन जा रहे हैं तो अपने ट्रेन का समय जरूर जांच कर लें.ट्रेन संख्या 12308 जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 11447 शक्तिपूंज एक्सप्रेस, 22308 बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस, 13553 आसनसोल-वाराणसी एक्सप्रेस, 13352 एलेप्पी-धनबाद, 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस, 13332 पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस, 13320 रांची-दुमका एक्सप्रेस, 13304 रांची-धनबाद एक्सप्रेस, 15027 मौर्या एक्सप्रेस, 53340 धनबाद-चंद्रपुरा पैसेंजर के समय में बदलाव किया गया है.
धनबाद-जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल रहेगी रद्द
धनबाद.
उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल अंतर्गत आधारभूत संरचना से जुड़े कार्य को लेकर धनबाद- जम्मूतवी- धनबाद स्पेशल के दो फेरे निरस्त कर दिये गये हैं. रेलवे की ओर से इसकी सूचना जारी की गयी है. चार व सात जनवरी को धनबाद से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03309, धनबाद- जम्मूतवी स्पेशल और पांच व आठ जनवरी को जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03310 जम्मूतवी- धनबाद स्पेशल रद्द रहेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है