धनबाद.
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के एनाटॉमी विभाग के प्रोफेसर डॉ मकरध्वज प्रसाद मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गये. मेडिकल कॉलेज में समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दी गयी. यहां के पांच अन्य वरीय चिकित्सक जनवरी माह में सेवानिवृत्त हो रहे हैं. ऐसे में अस्पताल की चिकित्सा सेवा पर असर पड़ सकता है. मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों के सेवानिवृत्त होने तथा उनकी जगह दूसरे की नियुक्ति नहीं होने से डॉक्टरों की संख्या कम होती जा रही है. वर्तमान में एसएनएमएमसीएच में चिकित्सकों के रिटायर होने से लगभग 50 प्रतिशत से अधिक रिक्त हो गये हैं.31 जनवरी 2025 को यह चिकित्सक हो रहे सेवानिवृत्त
: 31 जनवरी 2025 में एसएनएमएमसीएच के पांच वरीय चिकित्सक सेवानिवृत्त हो रहे हैं. इनमें मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रो केके लाल, ऑर्थों विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ डीपी भूषण, पैथोलॉजी के प्रोफेसर सह पूर्व प्राचार्य डॉ प्रो ज्योति रंजन प्रसाद, सर्जरी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर सह पूर्व अधीक्षक डॉ अनिल कुमार व सर्जरी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ तारक बाखला शामिल हैं. जबकि, इएनटी विभाग के प्रोफेसर डॉ आशुतोष फरवरी 2025 में और एचओडी मेडिसिन डॉ यूके ओझा 31 मई 2025 में सेवानिवृत्त हो रहे हैं.209 पदों में से चिकित्सक के 127 पद रिक्त
एसएनएमएमसीएच में प्राध्यापक, सह प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, ट्यूटर व मेडिकल ऑफिसर के कुल 209 पद स्वीकृत हैं. वर्तमान में इनमें से 127 पद रिक्त हैं. आंकड़ों के अनुसार यहां प्राध्यापक के कुल 33 पद स्वीकृत हैं. इनमें 23 पद रिक्त हैं. सह प्राध्यापक के 47 में से 21 पद, सहायक प्राध्यापक के 83 में 67 पद रिक्त और ट्यूटर के 36 में से आठ पद रिक्त हैं. मेडिकल ऑफिसर के कुल 10 पदों में से आठ रिक्त हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है