21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में बेटे को जंजीर से बांधकर रखती है ये मां, स्मैक के नशे में करता है ऐसा काम, तबाह है परिवार…

Bihar News: बिहार में सूखे नशे की चपेट में आए इस बच्चे को उसकी मां जंजीर में जकड़ कर रखती है. बेटे को नशे की लत है और अब वो ऐसा काम करता है जिससे पूरा परिवार तबाह है.

बिहार में स्मैक, कोकीन, ब्राउन सुगर जैसे सूखे नशे की लत ने कई परिवार को तबाह किया है. इस सूखे नशे ने एक तरफ जहां तस्करों को धनकुबेर बनाया तो वहीं दूसरी ओर इस नशे की लत ने कई किशोरों, युवा और अधेड़ को खोखला किया है. यह तस्वीर है सीमांचल के अररिया जिले की. जहां एक मां अपने बेटे को जंजीर में बांधकर रखती है. उसके बेटे को सूखे नशे के सेवन करने की आदत लग गयी है और पूरा घर उसकी इस आदत से परेशान है. अब मां को उम्मीद है कि अगर वो बेटे को जंजीर से बांधकर रखेगी तो शायद वो नशे की ओर नहीं जाएगा और सुधर जाएगा.

बेटे को जंजीर में बांधकर रखती है मां

अररिया जिले के पलासी प्रखंड के डेहटी दक्षिण पंचायत वार्ड संख्या 05 निवासी मुस्लिम परिवार की एक महिला अपने बेटे को नशे की लत से दूर करने के लिए उसके पांव में जंजीर लगाकर रखती है. उसे उम्मीद है कि वो ऐसा करके अपने बेटे की आदत पर लगाम लगाएगी. उसका बेटा नशे की दलदल से बाहर निकल सकेगा.

ALSO READ: ‘स्मैक की लत ने मजदूर से लुटेरा बनाया साहेब…’ बिहार में बाइक चोर गिरोह के अपराधी का कबूलनामा

मेरा बेटा अब चोरी करने लगा.. मैं जुर्माना भरती रहती हूं…

अपने बेटे को जंजीर से बांधी हुई महिला रो-रो कर लोगों को बता रही थी कि यह मेरा बेटा है जो आजकल नशे की लत के कारण अपने घर में भी और दूसरे लोगों के घर में भी चोरी करने लगा है. जिसको लेकर मैं कितने लोगों को जुर्माना तक की भरपायी की है.

सूखे नशे की लत ने बच्चों का बचपन तबाह किया

दरअसल, इस यहां के ग्रामीण क्षेत्रों में युवा पीढ़ी सहित छोटे-छोटे बच्चे स्मैक, ब्राउन सुगर, कोकीन आदि नशे की लत में फंसते नजर आ रहे हैं. अपने बच्चों को इस दलदल में जाता देखकर अब माता-पिता की चिंता बढ़ी हुई है. जो बच्चे बड़ा होकर अपने माता-पिता का बुढ़ापे का सहारा होते उन बच्चों का बचपन नशे की दलदल में फंसता दिखता है. बच्चों के हाथों में किताब और पेंसिल की जगह अब स्मैक, ब्राउन सुगर, चरस, सेनफीक्स आदि दिखता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें