12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Smart Meter: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को मिलेगी सस्ती बिजली

Smart Meter: बिहार में बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहतभरी खबर आई है. साउथ और नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को 25 पैसे प्रति यूनिट सस्ती बिजली देने का प्रस्ताव पेश किया है.

Smart Meter: बिहार में बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहतभरी खबर आयी है. साउथ और नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को 25 पैसे प्रति यूनिट सस्ती बिजली देने का प्रस्ताव पेश किया है. यह प्रस्ताव खरमास के बाद जनसुनवाई के लिए रखा जाएगा.

किसानों और व्यापारियों को खास राहत

कंपनी ने किसानों और व्यापारियों के लिए स्मार्ट प्रीपेड मीटर में कई फायदे देने की योजना बनाई है. इनमें फैक्टर सरचार्ज खत्म करना और तय सीमा से ज्यादा बिजली इस्तेमाल करने पर जुर्माना नहीं लगाना शामिल है. इससे इन वर्गों को बड़ा आर्थिक लाभ होगा.

ग्रामीण उपभोक्ताओं को स्लैब सिस्टम से छूट

ग्रामीण इलाकों में स्लैब सिस्टम के तहत बिजली बिल बढ़ने की समस्या को ध्यान में रखते हुए, उपभोक्ताओं को राहत देने की योजना है. अब बिजली का उपयोग करने पर स्लैब दर में छूट दी जाएगी, जिससे ग्रामीण परिवारों का बिजली बिल कम होगा.

स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को मिलेंगे नए फायदे

स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को टीओडी टैरिफ का लाभ भी मिलेगा. इसके तहत, पीक आवर्स में बिजली की दर ज्यादा होगी और ऑफ-पीक आवर्स में सस्ती बिजली मिलेगी. इससे उपभोक्ता बिजली की खपत को प्रबंधित कर अपने बिल में बचत कर सकेंगे.

बिजली चोरी पर सख्ती

27 दिसंबर को पटना में स्मार्ट मीटर के जरिए बिजली चोरी का पहला मामला सामने आया, जहां रिमोट के जरिए मीटर को बंद कर बिजली चुराई गई. इस घटना ने बिजली विभाग को सतर्क कर दिया है, और अब उपभोक्ताओं की निगरानी बढ़ाने के साथ सुधारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़े: रद्द हुए केंद्र का नया शेड्यूल और एडमिट कार्ड जारी, जानें जरूरी निर्देश

बिजली कंपनी के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि इंडस्ट्री को छोड़कर किसी भी श्रेणी के उपभोक्ताओं की बिजली दरें नहीं बढ़ाई जाएंगी. स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए इस प्रस्ताव से न केवल बिजली बिल में राहत मिलेगी, बल्कि उपयोग में पारदर्शिता भी आएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें