9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 सालों से नहीं खुला जीत का खाता, जानें कैसे हैं सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर टीम इंडिया के रिकॉर्ड्स

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 3 दिसंबर से खेला जाएगा. इस मैदान पर भारत ने अब तक कुल 13 मैच खेले हैं. आइए नजर डालते हैं इस मैदान पर भारतीय टीम के इस मैदान पर अन्य रिकॉर्ड्स पर.

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चार मैच हो चुके हैं. पहला टेस्ट मैच भारत ने तो दूसरा मैच और चौथा मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता, जबकि तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा. ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में 2-1 से आगे है. पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 3 दिसंबर से खेला जाएगा. भारतीय टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए इस मैच में जीत आवश्यक होगी. ऐसे में आइए नजर डालते हैं, इस मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड कैसा रहा है.  

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड

142 साल पुराने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय टीम ने 1947 से कुल 13 मैच खेले हैं. जिनमें से भारत ने आज तक केवल 1 मैच जीता है. जबकि 5 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. वहीं 7 मैच ड्रॉ रहे हैं. भारत ने आखिरी बार 46 साल पहले इस मैदान पर 1978 में जीता था. उस समय बिशन सिंह बेदी की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने पारी और 2 रन से जीत दर्ज की थी. भारत पिछले तीन मैचों से इस मैदान पर अपने मैच ड्रॉ करा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के पिछले दो दौरों में जीत दर्ज करने वाले मेन इन ब्लू को उन दौरों पर भी ड्रॉ से संतोष करना पड़ा था. इस मैदान पर आखिरी मैच भारत ने 2021 में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेला था. उस मैच में ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 97 रन बनाए और भारत मैच को ड्रॉ कराने में कामयाब रहा. 

पिछले 25 सालों में भारतीय टीम का रिकॉर्ड

  • जनवरी 2000: हार (पारी और 141 रन से)
  • जनवरी 2004: ड्रॉ
  • जनवरी 2008: हार (122 रन से)
  • जनवरी 2012: हार (पारी और 68 रन से)
  • जनवरी 2015: ड्रॉ
  • जनवरी 2019: ड्रॉ
  • जनवरी 2021: ड्रॉ

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय बल्लेबाज

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय टीम के कई स्टार बैट्समैन उतरे हैं. लेकिन यहां न तो विराट चले हैं और न ही रोहित शर्मा. इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनामा सचिन तेंदुलकर ने किया है. उनके नाम इस मैदान पर 785 रन दर्ज हैं. जबकि दूसरे नंबर पर वीवीएस लक्ष्मण हैं, जिन्होंने 549 रन बनाए हैं. विराट कोहली 248 रन बनाकर छठवें नंबर पर हैं. 

  • सचिन तेंदुलकर: 785 रन ( 5मैच 9 पारियों में)
  • वीवीएस लक्ष्‍मण: 549 रन (4 मैच 7 पारियों में)
  • चेतेश्‍वर पुजारा: 320 रन ( 2 मैच 3 पारियों में)
  • ऋषभ पंत: 292 रन ( 2 मैच 3 पारियों में)
  • राहुल द्रविड़: 283 रन (4 मैच 8 पारियों में)
  • विराट कोहली: 248 रन (3 मैच 5 पारियो में)

Virat से सब डरते हैं…राहुल द्रविड़ होते तो, पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने गंभीर को ये करने की दी सलाह 

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर सबसे सफल भारतीय गेंदबाज

गेंदबाजों की बात करें तो सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट अनिल कुंबले ने लिए हैं. उन्होंने 3 मैचों में 20 विकेट हासिल किए हैं. दूसरे नंबर स्पिनर प्रसन्ना हैं, जिन्होंने 2 मैचों में 12 विकेट लिए हैं. रवि शास्री और कपिल देव 10-10 विकेट लेकर तीसरे नंबर पर हैं. वर्तमान टीम की बात करें तो रवींद्र जडेजा ने इस मैदान पर 2 मैचों में 6 विकेट तो जसप्रीत बुमराह ने 2 मैचों में चार विकेट हासिल किए हैं.  

  • अनिल कुंबले- 20 विकेट ( 3 मैच)
  • इरापल्ली प्रसन्ना- 12 विकेट (2 मैच)
  • रवि शास्री- 10 विकेट (2 मैच)
  • कपिल देव-10 विकेट (3 मैच)
  • नंदलाल यादव- 8 विकेट (1 मैच)
  • मोहम्मद शमी- 8 विकेट (2 मैच)

टीम इंडिया का WTC फाइनल का रास्ता ऑस्ट्रेलिया नहीं बल्कि भारत में धूमिल हुआ, जानें कैसे

भारतीय क्रिकेट टीम 2025 शेड्यूल, जानिए चैपिंयस ट्रॉफी से लेकर एशिया कप तक कुल कितने मुकाबले खेलेंगे मेन इन ब्लू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें