16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jio APK Alert: जियो 5जी इंटरनेट के नाम पर हो जाएंगे बर्बाद, यह मैसेज है चूना लगाने का औजार

Jio APK Alert: साइबर सुरक्षा अभियान 'साइबर दोस्त' ने एक चेतावनी जारी की है. इसमें जियो के नाम का इस्तेमाल कर फर्जी APK फाइल डाउनलोड कराने की साजिश का खुलासा किया गया है.

Jio APK Alert: भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा चलाये जा रहे साइबर सुरक्षा अभियान ‘साइबर दोस्त’ ने हाल ही में एक चेतावनी जारी की है. इसमें जियो के नाम का इस्तेमाल करके फर्जी APK फाइल डाउनलोड करवाने की साजिश का खुलासा किया गया है. यह साइबर ठगी का नया तरीका है, जिसमें यूजर्स को धोखा देकर उनकी निजी जानकारी चुराने का प्रयास किया जा रहा है.

Jio के नाम से आनेवाली APK फाइल से बचें

साइबर सुरक्षा अभियान ‘साइबर दोस्त’ ने चेतावनी दी है कि ‘Jio इंटरनेट स्पीड #5G नेटवर्क कनेक्शन.apk’ नामक फाइल खतरनाक है. इसे मोबाइल में इंस्टॉल करने से डिवाइस हैक हो सकता है, जिससे यूजर्स की सेंसिटिव जानकारी और बैंक अकाउंट तक को खतरा हो सकता है.

डेटा चुरानेवाली खतरनाक फाइल

साइबर दोस्त ने अपने संदेश में कहा, ‘Jio इंटरनेट स्पीड #5G नेटवर्क कनेक्शन.apk’ जैसी फाइल को डाउनलोड न करें. यह एक खतरनाक फाइल है और जो आपके फोन को हैक कर सकती है और आपका डेटा चुरा सकती है. सुरक्षित रहने के लिए ऐसे ऐप्स से बचें और केवल आधिकारिक ऐप स्टोर से ही ऐप्स डाउनलोड करें.

अनजान APK फाइल डाउनलोड क्यों नहीं करनी चाहिए?

अगर आप किसी अनजान स्रोत से APK फाइल्स डाउनलोड की हैं, तो यह आपके मोबाइल डिवाइस के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न कर सकती है. इनमें मैलवेयर, स्पाईवेयर और वायरस जैसे खतरनाक चीजें हो सकती हैं. यह आपके फोन के डेटा और सुरक्षा को जोखिम में डाल सकते हैं.

APK फाइल्स के खतरे क्या हैं?

मैलवेयर और स्पाईवेयर : ये आपकी संवेदनशील जानकारी चुराकर नुकसान पहुंचा सकते हैं
रिमोट ऐक्सेस : हैकर्स आपके फोन का नियंत्रण ले सकते हैं
बैंक फ्रॉड : आपके बैंक खाते और व्यक्तिगत जानकारी की चोरी हो सकती है.

क्या है सुरक्षित रहने का तरीका?

केवल आधिकारिक ऐप स्टोर से ऐप्स डाउनलोड करें
संदिग्ध लिंक और फाइल्स से हमेशा बचें
फोन के सिक्योरिटी फीचर्स को हमेशा अपडेट रखें.

UPI यूजर्स के लिए आज से बदल गए नियम, डबल हो गई पैसे ट्रांसफर करने की लिमिट

इन फोन्स पर आज से नहीं चलेगा WhatsApp, देखें पूरी लिस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें