9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

New Year 2025: नए साल पर हिरणी फॉल, कंसरा मंदिर और नकटी डैम पर उमड़े सैलानी, सुरक्षा के थे कड़े इंतजाम

New Year 2025: नए साल पर पश्चिमी सिंहभूम जिले के हिरणी जलप्रपात, नकटी डैम और कंसरा मंदिर में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और पूजा-अर्चना कर पिकनिक का आनंद लिया.

New Year 2025: बंदगांव (पश्चिमी सिंहभूम), अनिल तिवारी-नववर्ष के पहले दिन बुधवार को पश्चिमी सिंहभूम जिले के हिरणी फॉल, नकटी डैम में सैलानियों की भीड़ उमड़ी. कंसरा मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. लोगों ने परिवार के साथ मां कंसरा देवी की पूजा-अर्चना की. श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर पुलिस मुस्तैद थी. कुछ जगहों पर लोग डीजे पर डांस करते दिखे, तो कहीं सपरिवार पिकनिक का आनंद लेते नजर आए. चारों तरफ लोग पहले दिन को इंज्वाय करते दिखे. यहां झारखंड के विभिन्न जिलों से लोग परिवार के साथ पहुंचे थे.पर्यटनकर्मी भी लोगों की सुरक्षा में मुस्तैद दिखे.

डीजे पर डांस करते और पिकनिक मनाते दिखे लोग


टेबो घाटी के प्रसिद्ध हिरणी जलप्रपात एवं नकटी डैम में बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाने पहुंचे. यहां लोग डीजे पर डांस करते और पिकनिक मनाते नजर आए. हिरणी फॉल में सीआरपीएफ और जिला पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. कराईकेला थाना प्रभारी अंकित कुमार पुलिस बल के साथ कंसरा मंदिर एवं नकटी डैम में मौजूद थे. शाम 5 बजे के बाद नक्सल क्षेत्र होने के कारण पुलिस ने सभी से घर वापस होने की अपील की.

पिकनिक स्थलों पर सुरक्षा के थे कड़े इंतजाम


पर्यटनकर्मियों ने सैलानियों से हिरणी फॉल पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने का आग्रह किया. सैलानियों की सुरक्षा को लेकर दिनभर पिकनिक स्थलों पर पुलिस तैनात रही. हिरणी फॉल में भी शाम पांच बजते ही सभी सैलानियों को पिकनिक स्थल खाली करने का निर्देश दिया गया, ताकि वे घर सुरक्षित पहुंच सकें.  

ये भी पढ़ें: नए साल पर इन चार आईपीएस अफसरों को प्रमोशन का तोहफा, झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने किया सम्मानित

ये भी पढ़ें: सीएम हेमंत सोरेन बोले, गुआ गोलीकांड की तरह खरसावां गोलीकांड के शहीदों और आंदोलनकारियों को भी मिलेगा सम्मान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें