10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बने आदेश

अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बने आदेश

प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तर बिहार का 66वां प्रांत अधिवेशन पूर्णिया में संपन्न हो गया. प्रांत अधिवेशन में सत्र 2024- 25 के लिए प्रांत अध्यक्ष डॉ अंजनी श्रीवास्तव ने प्रदेश की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की, जिसमें उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मुरली चंदवा गांव निवासी आदेश प्रताप सिंह को पुनः प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया. ज्ञात हो कि पटना में हुए 65वां प्रांत अधिवेशन 2023 में आदेश प्रताप सिंह के काम को देखते हुए बिहार प्रदेश कार्यकारिणी का दायित्व सौंपा गया था. वहीं पूर्णिया में 66वां प्रांत अधिवेशन में दूसरी बार आदेश प्रताप सिंह को प्रदेश कार्यकारिणी मनोनीत किया गया.बताया जाता है कि इससे पहले वे उदाकिशुनगंज के नगर मंत्री, जिला संयोजक एसएफएस व अनेक दायित्व का निर्वाण कर चुके हैं. आदेश मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत लश्करी पंचायत के मुरली चंदवा गांव निवासी हैं. वही अभाविप के पूर्व प्रदेश मंत्री अभिषेक यादव व अभाविप प्रांत शोध सह प्रमुख डॉ रंजन यादव ने कहा कि आदेश पिछले कई वर्षों से परिषद के स्थानीय इकाई में सेवा देते आ रहे हैं. आदेश के प्रयास से छात्र संगठन को मजबूती मिली है. इसीलिए संगठन उन्हें दूसरी बार बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. इधर अभाविप के प्रदेश मंत्री पुरुषोतम कुमार, विशेष आमंत्रित सदस्य भावेश झा, अमोद आनंद, बोध नारायण इंटर कॉलेज प्राचार्य ई अभिषेक कुमार सिंह, सौरभ यादव, कॉलेज अध्यक्ष मुस्कान, खुशबू ,निक्की , साबिर आदि ने बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें