कटिहार अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सिनोद उरांव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्ष ने बताया कि अधिक से अधिक संख्या में आदिवासी युवाओं को साथ में जोड़कर चलना है और संस्थापक डॉ कार्तिक उरांव के सपने को पुरा करना है. इस अवसर पर राजेश मुर्मू को अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद युवा प्रकोष्ठ का जिला उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति किया गया. साथ ही बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लेकर इस बैठक को सफल बनाया है. उन्होंने कहा कि हमारे समाज के हक अधिकार के लिए गांव युवाओं को जोड़ने का फैसला लिया गया है. मौके पर जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुजूर, जिला सचिव संजय तिर्की, सदस्य युवराज उरांव, रायसेन सोरेन, पितथा हांसदा, दुलला मरांडी, श्यामलाल मरांडी, चुन्नू मुर्मू एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है