9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजकीय समारोह के साथ मनायी जायेगी ललित बाबू की 51वीं पुण्यतिथि : डीएम

निरीक्षण के क्रम में एसपी शैशव यादव, एडीएम राशिद कलीम अंसारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे

बलुआ बाजार. आगामी 03 जनवरी को पूर्व रेल मंत्री स्व ललित नारायण मिश्रा के 51वीं पुण्यतिथि पर आयोजित होने वाली राजकीय सम्मान समारोह को लेकर बुधवार को डीएम कौशल कुमार ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. जहां उन्होंने कार्यक्रम की तैयारी को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से विचार विमर्श किया. निरीक्षण के क्रम में एसपी शैशव यादव, एडीएम राशिद कलीम अंसारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान डीएम श्री कुमार ने ललित बाबू के पुत्र संजय मिश्र से आगंतुक मुख्य अतिथि के संभावित आगमन को लेकर जानकारी प्राप्त की. इसके बाद उन्होंने मौजूद अधिकारी से कार्यक्रम का रूप रेखा सहित अन्य विधि व्यवस्था का जानकारी लिया. विनोबा भावे मैदान में लगने वाली राशन कार्ड वितरण, आयुष्मान कार्ड वितरण, दिव्यांग ट्राई साइकिल का वितरण और मेडिकल कैंप के तैयारी की समीक्षा की. एसपी ने मौजूद पुलिस पदाधिकारी को दो दो मंत्री सहित अन्य नेता संभावित आगमन को लेकर उसके प्रोटोकॉल का ध्यान में रखते हुए पुलिस बल का पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दिया. मौके पर एसडीएम शंभूनाथ, बीडीओ डॉ राकेश कुमार गुप्ता, सीओ राकेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी मयंक कुमार, थानाध्यक्ष मनीषा चक्रवर्ती, इंस्पेक्टर सुनील कुमार, इंस्पेक्टर श्वेता कुमारी, पीएचईडी एसडीओ लाल बाबू साह, रंजीत सिंह, मुखिया रामजी मंडल, नवीन मिश्रा, मुन्ना साह, रंजीत मिश्रा, संजय मिश्र, रमैया झा, क्रांति झा, कृष्णा झा, सुनील मंडल, विद्यानंद मेहता, मंजय पटेल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें