9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह घरों से पांच लाख के गहने की चोरी

थाना क्षेत्र के तलसा गांव में मंगलवार देर रात चोरों ने छह घरों निशाना बनाया. इस दौरान नारायण महतो, तुलसी महतो, तापेश्वर महतो, नवलकिशोर महतो, भीम महतो व संजू महतो के घर का दरवाजा तोड़ कर पांच लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने चुरा ले गये.

सिमरिया. थाना क्षेत्र के तलसा गांव में मंगलवार देर रात चोरों ने छह घरों निशाना बनाया. इस दौरान नारायण महतो, तुलसी महतो, तापेश्वर महतो, नवलकिशोर महतो, भीम महतो व संजू महतो के घर का दरवाजा तोड़ कर पांच लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने चुरा ले गये. इस संबंध में भुक्तभोगियों ने शीला ओपी में आवेदन दिया है. नारायण महतो ने बताया कि उनके घर से ढ़ाई लाख रुपये के गहनों की चोरी हुई है. वहीं अन्य लोगों के घर से ढाई लाख रुपये के गहने की चोरी हुई है. इसके अलावा अन्य सामानों की भी चोरी हुई है. एक साथ छह घरों में चोरी की घटना से गांव के लोग परेशान है.

घर के पास से मवेशी की चोरी

गिद्धौर. थाना क्षेत्र के पहरा गांव निवासी धनेश्वर साव का एक मवेशी चोरी हो गया. इस संबंध में धनेश्वर साव ने बुधवार को थाना में आवेदन दिया. उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर को सुबह तीन मवेशी को घर के समीप बांध कर अपना कामकाज करने गये थे. शाम साढ़े चार बजे मवेशी को लाने गया तो देखा कि एक मवेशी गायब है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें