9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक व ट्रैक्टर के आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत

ईंट लदा ट्रैक्टर एवं बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी.

पतरघट स्थानीय थाना क्षेत्र के पतरघट मधेपुरा मुख्य सड़क मार्ग स्थित विशनपुर चिमनी के समीप बुधवार की सुबह एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर एवं बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक युवक की पहचान मधेपुरा जिले के अरार थाना क्षेत्र स्थित सुखासन बस्ती निवासी 19 वर्षीय कुंदन कुमार पिता डोमी यादव के रूप में हुई. सड़क हादसे में हुई मौत की सूचना पाकर पतरघट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों से विस्तृत जानकारी लेते जख्मी बाइक सवार युवक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज मधेपुरा में भर्ती कराया. मौके से पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ईंट लदा ट्रैक्टर नंबर बीआर जे 3507 सहित दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर थाना लाया. प्राप्त जानकारी के अनुसार कुंदन कुमार पिता डोमी यादव एक जनवरी की सुबह बाइक पर सवार होकर अपने रिश्तेदार के घर कांप बाजार से अकेले अपने घर के लिए निकला था. उस दौरान विशनपुर चिमनी के समीप पूल के पास पतरघट की तरफ से एक ईंट लदा ट्रैक्टर एवं बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पतरघट पुलिस द्वारा जख्मी युवक को बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने जख्मी युवक को इलाज के क्रम में मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना पाकर थाना से पुअनि दयानंद सिंह द्वारा पुलिस बल के साथ मेडिकल कॉलेज मधेपुरा पहुंचकर शव का कागजी प्रक्रिया पूरी कर परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार जहां आज यह घटना घटित हुई है उसी जगह पर बीते 19 जुलाई की रात एक चारपहिया वाहन की चपेट में आकर विशनपुर निवासी धर्मेंद्र कामती एवं अजय सुतिहार की भी दर्दनाक मौत हो गयी थी. ग्रामीणों ने बताया कि जिस जगह पर यह हादसा हुआ है वहां पर सड़क काफी घुमावदार है. जिसके कारण वहां अक्सर राहगीरों को सड़क हादसे का शिकार होना पड़ रहा है. नए साल का जश्न मनाने बाइक से जा रहे तीन किशोर हायबा की चपेट में आने से हुए जख्मी, एक की हालत गंभीर, सलखुआ न्यू ईयर की पार्टी मनाने धमारा घाट कात्यायनी स्थान जा रहे बाइक सवार तीन दोस्त एक हयवा की चपेट में आने से बुरी तरह जख्मी हो गए. घटना बुधवार की सुबह सलखुआ थाना क्षेत्र के फनगो के पास एसएच 95 पर हुई. जहां तेज रफ्तार से जा रहा बाइक सवार हायवा काे ओवरटेक करने के दौरान अपना संतुलन खो दिया और हायवा की चपेट में आ गया. जिससे बाइक सवार तीन युवक बुरी तरह से जख्मी हो गए. वहीं बाइक के परखचे उड़ गए. जख्मी तीनों युवक की उम्र 15 से 18 के बीच बतायी जाती है. तीनों जख्मी बनमा इटहरी थाना क्षेत्र के सुगमा गांव निवासी नवल यादव के पुत्र प्रिंस कुमार, दूसरा विपिन यादव के पुत्र भीम कुमार, तीसरा संजीव यादव का पुत्र कृष्ण कुमार बताया जाता है. तीनों जख्मी को तत्काल रोड में काम करा रहे सलखुआ नवटोलिया के विजय यादव अपने इंचार्ज को सूचना देकर कंपनी के वाहन से ही सलखुआ अस्पताल पहुंचाया. जहां से तीनों की बुरी स्थिति को देख तत्क्षण सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया. जिसके बाद उसे कंपनी के वाहन से सहरसा निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज जारी है. तीनों जख्मी के परिजनों को सूचना दे दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें