9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंडो-नेपाल समन्वय बैठक में सीमा प्रबंधन को लेकर हुई विशेष चर्चा

बॉर्डर समन्वय बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजू रंजन ने की

कुनौली. कुनौली थाना परिसर में मंगलवार को इंडो-नेपाल के बीच आपसी समन्वय और सीमा प्रबंधन को लेकर एक विशेष बैठक आयोजित की गई. इस बॉर्डर समन्वय बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजू रंजन ने की. बैठक में दोनों देशों के विभिन्न प्रशासनिक और सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों ने भाग लिया. एसडीपीओ राजू रंजन ने बताया कि इस बैठक में सीमावर्ती अपराध, अपराधियों की रोकथाम, मद्यनिषेध, शराबबंदी, तस्करी पर रोक, सीमा पर शांति व्यवस्था बनाए रखने, अतिक्रमण मुक्त करने और अन्य सीमा संबंधी मुद्दों पर गहन चर्चा की गई. उन्होंने आपसी समन्वय को सीमा क्षेत्र की सुरक्षा और शांति के लिए अत्यंत आवश्यक बताया. दोनों देशों के अधिकारियों के बीच बेहतर सहयोग और संवाद का मार्ग प्रशस्त किया. सीमा पर बढ़ते अपराधों और तस्करी को रोकने के लिए दोनों देशों ने मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की. इस अवसर पर अंचलाधिकारी विजय प्रताप सिंह, अंचल पुलिस पदाधिकारी विजय राणा प्रताप सिंह, एसएसबी 45वीं बटालियन के इंस्पेक्टर अविनाश कुमार, कुनौली थाना अध्यक्ष राजू कुमार, नेपाली पक्ष से थाना अध्यक्ष खेड़िया प्रसाद, त्रिभुवन यादव, हरिकुमार पंडेल, कल्ड्या त्रिभुवन यादव, जयदेव गोष, सकलदेव यादव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें