12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नववर्ष पर मां खड्गेश्वरी का आशीर्वाद लेने उमड़े भक्त

नेपाल सहित कई राज्यों से आशीर्वाद लेने पहुंचे भक्त

काली मंदिर में दर्जनों महिला व पुरुष पुलिस बल की की गयी थी तैनाती पड़ोसी देश नेपाल सहित कई राज्यों से आशीर्वाद लेने पहुंचे भक्तगआकर्षक रूप रूप से सजाया गया था मंदिर नये एसपी अंजनी कुमार ने पूजा कर मां खड्गेश्वरी से लिया आशीर्वाद भक्तों की मंगलकामना के लिए नानू बाबा ने मां खड्गेश्वरी से की कामनामां खड्गेश्वरी को लगाया गया महाभोग, भक्तों ने किया प्रसाद ग्रहण

फोटो:11-पूजा अर्चना करते नानू बाबा व अन्य. फोटो:-12-काली मंदिर में उमड़ी भीड़

प्रतिनिधि, अररिया

प्रसिद्ध मां खड्गेश्वरी महाकाली व बाबा खड्गेश्वर नाथ शिव मंदिर में नववर्ष को लेकर बुधवार की अहले सुबह से ही पूजा अर्चना के भक्तों की काफी भीड़ देखी गई. जैसे-जैसे दिन होता गया उसी तरह भक्तों की भी काफी भीड़ मंदिर में होती गई. हालांकि भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा दर्जनों महिला व पुरुष पुलिस बल की मंदिर में तैनाती की गई थी. इसके साथ ही मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर व बाबा खगेश्वरनाथ मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया था. जबकि नववर्ष में भक्तों का जीवन मंगलमय बना रहे इसके लिए मां खड्गेश्वरी के साधक नानू बाबा ने मां काली को महाभोग भी लगाया. इस पूजा अर्चना में पड़ोसी देश नेपाल सहित कई राज्यों से भक्तगण पहुंचकर मां खड्गेश्वरी, बाबा खड्गेश्वर नाथ व नानू बाबा से आशीर्वाद लिए. नये एसपी अंजनी कुमार ने मां खड्गेश्वरी का पूजा कर आशीर्वाद लिये.इसके साथ ही मंगलवार की रात ठीक 12 बजते ही नानू बाबा के द्वारा लोड स्पीकर के माध्यम से शंखनाद किया गया. साथ ही मां खड्गेश्वरी व बाबा खड्गेश्वनाथ का जयकारा भी लगाया गया. मौके पर मंदिर में सैकड़ों भक्त गण मौजूद थे. वहीं बुधवार को नानू बाबा के द्वारा महाभोग लगाने के बाद भक्तों के बीच महा भोग का प्रसाद वितरण किया गया. हजारों भक्तों ने मां का महाभोग का प्रसाद ग्रहण किया. नानू बाबा ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नववर्ष को लेकर मां खड्गेश्वरी व बाबा खड्गेश्वर नाथ को महाभोग लगाया जाता है. इसके साथ ही मां खड्गेश्वरी व बाबा खगेश्वरनाथ से नववर्ष भक्तों का जीवन हमेशा मंगलमय बना रहे. इसके लिए मां से प्रार्थना भी किया गया. इस पूजा में नेपाल सहित अन्य राज्य से आए भक्तों ने बताया कि हम लोग हर वर्ष एक जनवरी यानी नववर्ष के अवसर पर मां खड्गेश्वरी महा काली,बाबा खगेश्वरनाथ व नानू बाबा से आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचते हैं. भक्तों ने यह भी बताया कि इस मंदिर से मांगी गई हर एक मुरादें भी मां खड्गेश्वरी पूरा करती है. मौके पर अरुण मिश्रा, किमी आनंद उर्फ भैरव पांडे, शशिकांत दुबे, शंकर माली,दीलीप सोनकार, राम जिनिश पासवान, किशन भगत,नंद किशोर झा, रोशन दूबे, गुड्डू सिंह, विकास कुमार,विनय कुमार, धर्मेंद्र पासवान, राजू पासवान, आकाश कुमार, हीरा सहित आदि काली मंदिर में सक्रिय दिखे.

————

दुर्गेश मित्रेश्वर नाथ महादेव मंदिर में नववर्ष पर अष्टयाम प्रारंभ

8-भरगामा. बुधवार को भरगामा प्रखंड मुख्यालय के ब्राह्मण टोला स्थित दुर्गेश मित्रेश्वर नाथ महादेव मंदिर के प्रांगण में नववर्ष के आगमन पर प्रतिवर्ष की भांति सोमवार को 24 घंटे का अष्टयाम महायज्ञ प्रारंभ हुआ. इससे पूर्व आयोजकों द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पूजा अर्चना कर अष्टयाम की शुरुआत की गई .इस दौरान आयोजन शुरू होने से पहले विद्वान पंडितों द्वारा रामचरितमानस का पाठ किया गया. इसके बाद स्थानीय संजय मिश्र की कीर्तन मंडली द्वारा हरे राम ,हरे राम, हरे कृष्णा का अखंड संकीर्तन प्रारंभ की गई.अष्ठयाम- संकीर्तन शुरू होते ही गांव का माहौल भक्ति में हो गया है.इस मौके पर शिव मंदिर परिसर को आकर्षक विद्युत सज्जा व फूलों से सजाया गया है. अगले 24 घंटे तक चलने वाले इस धार्मिक अनुष्ठान में रासलीला टीम के द्वारा संध्याकाल को रासलीला का आयोजन भी किया गया है. इस आयोजन से भरगामा प्रखंड मुख्यालय सहित आस पास का क्षेत्र हरे राम हरे कृष्ण की गूंज से गुंजायमान हो रहा है. खासकर महिलाएं इस अष्टयाम संकीर्तन में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है.

———–

नववर्ष के आगमन की बधाई

पलासी. नववर्ष के आगमन पर बुधवार को प्रखंड क्षेत्र में रात्रि 12 बजे से लेकर देर शाम तक नववर्ष का आगमन की बधाई व गत वर्ष की विदाई का सिलसिला जारी रहा. इस क्रम में खासकर युवाओं में काफी उत्साह देखा गया. वहीं युवाओं ने अपने यार दोस्तों के साथ नदी,आम बगीचा आदि स्थानों पर पिकनिक मनाया.

————————नववर्ष पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि में कार्यक्रम आयोजित

-9 a- प्रतिनिधि, फारबिसगंज

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के ओम शांति केंद्र फारबिसगंज में नववर्ष 2025 के आगमन का उत्सव बड़े ही उमंग व उत्साह के साथ मनाया गया. सर्व प्रथम क्लास में शिव बाबा को भोग अर्पण कराया गया त तत्पश्चात केक काट कर नववर्ष के संगीत पर सभी उपस्थित बाबा के बच्चें झूमते नाचते गाते नववर्ष का स्वागत किया. ओम शांति केंद्र की संचालिका बी के रुकमा दीदी ने अपने शुभ कामना संदेश में कहा कि नववर्ष में सबके जीवन में सकारात्मक विचार आये सबके प्रति स्नेह, सद्भाव, भाई चारा का भाव हो. बिना मांगे ही निःस्वार्थ भाव से सबको स्नेह, सहयोग,दुआ देने से स्वतः ही स्नेह , सहयोग व दुआ प्राप्त होती है. जीवन सहज और सरल हो जाता है. इस मौके पर मदन मोहन कनौजिया ने अपने शुभ कामना में कहा नये कैलेंडर वर्ष के आगमन पर बधाई देते हुए बाबा से सबों के लिए सुख, समृद्धि, सफलता की प्रार्थना करते हुए सबों को बधाई दिया.

———-

रानीगंज वृक्ष वाटिका में पिकनिक मनाने वालों की लगी रही भीड़

10-प्रतिनिधि, परवाहा

रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के हसनपुर स्थित वृक्ष वाटिका में नववर्ष मानने के लिए युवक -युवतियों व बच्चों का भीड़ देखने को मिला. वृक्ष वाटिका के प्राकृतिक सुंदरता को देखकर बच्चे काफी खुश दिख रहे थे. साथ हीं पर्यटकों में वृक्ष वाटिका के अंदर फोटो खींचवाने का भी काफी होड़ देखी गयी. अन्य वर्ष से इस वर्ष वृक्ष वाटिका में पर्यटकों की भीड़ कम देखने को मिला. जिसका मुख्य कारण बढ़ता ठंड था. वृक्ष वाटिका में पिकनिक मनाने के लिए रानीगंज, गीतवास,मिर्जापुर, परवाहा आदि कई दूर दराज के गांव से लोग वृक्ष वाटिका घूमने आए और वृक्ष वाटिका में बैठ कर नववर्ष के अवसर पर तरह-तरह के व्यंजन का लुत्फ उठाया. वहीं वृक्ष वाटिका में आए पर्यटकों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रेंजर दिनेश प्रसाद यादव,वन परिसर पदाधिकारी प्रदीप कुमार सिंह,वन उप परिसर पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह,संतोष यादव आदि वन कर्मी वृक्ष वाटिका के प्रवेश द्वार पर मौजूद थे. नववर्ष के मौके पर वृक्ष वाटिका में वाहनों का प्रवेश वर्जित देखा गया. भीषण ठंड के कारण ज्यादा समय तक लोग वाटिका में भ्रमण नहीं कर सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें