9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तमासिन जलप्रपात में 50 हजार लोग पहुंचे पिकनिक मनाने

नववर्ष के पहले दिन तमासिन जलप्रपात दिनभर लोगों से गुलजार रहा. 50 हजार से अधिक लोग यहां पिकनिक मनाने पहुंचे थे.

कान्हाचट्टी. नववर्ष के पहले दिन तमासिन जलप्रपात दिनभर लोगों से गुलजार रहा. 50 हजार से अधिक लोग यहां पिकनिक मनाने पहुंचे थे. तमासिन जलप्रपात की हसीन वादियों व झरना से गिरते पानी का लोगों ने आनंद लिया. सुबह होते ही यहां लोग सपरिवार पिकनिक मनाने के लिए पहुंचने लगे थे. यहां झारखंड के अलावा बिहार व बंगाल से लोग पिकनिक मनाने पहुंचे थे. युवकों की टोली फिल्मी गीतों पर थिरकती नजर आयी. तमासिन विकास परिषद द्वारा सैलानियों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके अलावा हरियोखार जलप्रपात में भी काफी संख्या में लोग पिकनिक मनाने पहुंचे थे.

नववर्ष को लेकर कौलेश्वरी पर्वत रहा गुलजार

हंटरगंज. नववर्ष पर कौलेश्वरी पहाड़ गुलजार रहा. झारखंड व बिहार के कई जिले से काफी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच कर मां कौलेश्वरी की पूजा-अर्चना कर नये साल की शुरुआत की. अहले सुबह से ही लोग पहुंचने लगे थे, जो देर शाम तक चलता रहा. पहाड़ पर स्थित सरोवर में स्नान कर पूजा-अर्चना किया. साथ ही परिवार की सुख समृद्धि की कामना की. इसके बाद कौलेश्वरी पर्वत के मनमोहक दृश्य को निहारा और पिकनिक मनाया. कौलेश्वरी के तलहटी में आरोग्य वन पार्क में भी लोगों की भीड़ लगी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें