9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूमधाम से नये साल का हुआ आगाज, पार्क व पिकनिक स्पॉट रहे गुलजार

नववर्ष का जश्न मनाने वालों ने सैर-सपाटा के साथ लजीज व्यंजनों का लिया आनंद

साहिबगंज. नववर्ष के स्वागत में बुधवार की अहले सुबह उठकर कई लोगों ने मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना की, तो कई लोगों ने गंगा स्नान कर पूजा-अर्चना की. वहीं सैकड़ों लोगों ने पहाड़ की तलहटी में पिकनिक मनाकर नये साल का स्वागत किया. जानकारी के अनुसार एक जनवरी 2025 को जहां कई लोगों ने मशहूर धार्मिक स्थल तारापीठ, कामाख्या मंदिर, बासुकीनाथ, बाबाधाम जाकर माथा टेका. वहीं युवा वर्ग वनभोज मनाकर नये साल का स्वागत करने में जुटा रहा. साहिबगंज में पहाड़ की तलहटी स्थित बड़ी झरना, पार्क आदि जगहों पर लोग घर से खाना बनाकर पहाड़ की तलहटी पर पहुंचे, जहां पर लोगों ने जमकर आनंद उठाया. गोलगप्पे, चाट-पकौड़े, आइस्क्रीम के साथ लोगों ने गंगा बिहार पार्क में खासकर बच्चों ने जमकर आनंद उठाया. पर्यटन स्थलों पर पश्चिम बंगाल, बिहार के लोग भी परिजनों संग पिकनिक का आनंद उठाते दिखे. बहरहाल, लोगों में नये साल को लेकर उत्साह चरम पर है. खासकर छोटे-छोटे बच्चे कुछ ज्यादा ही उत्साहित दिखे. पहाड़ की तलहटी में लोगों ने खाना बनाकर, नृत्य कर व बच्चों के साथ पार्क पहुंच कर मौज-मस्ती की. मौके पर थाना प्रभारी पंकज दुबे आदि मौजूद थे. रात में युवाओं की टोली ने सड़कों पर निकलकर की आतिशबाजी फोटो नं 01 एसबीजी 39 है कैप्सन – सड़क पर लिखा स्लोगन. साहिबगंज. रात में युवाओं की टोली ने सड़कों पर निकल जमकर आतिशबाजी की. जैसे ही घड़ी की सुई मंगलवार की रात को 12 बजे पर पहुंची, शहर के विभिन्न मुहल्लों में युवाओं की टोली सड़कों पर निकल गयी. नये साल 2025 का स्वागत किया. कोई मोबाइल पर तो कोई व्हाट्सएप व एमएमएस पर एक दूसरे को नए साल की मुबारकबाद देने में मशगूल रहे. युवाओं की टोली ने रात को ही मुहल्लों में घूमकर सड़क व दीवारों पर हैप्पी न्यू ईयर लिखकर लोगों को बधाई दी. इससे पहले देर शाम से ही लोग टीवी चैनलों पर न्यू ईयर के टीवी शो देखने में लगे रहे. कई जगह युवाओं की टोली ने गाजे-बाजे की धुन पर फिल्मी गीतों पर थिरकते हुए नये साल का स्वागत किया. इधर, देर शाम तक नये साल का पिकनिक मनाने के लिए तैयारी जारी थी. इस वजह से स्थानीय बाजारों में चहल-पहल देखी गयी. शहर व आसपास के कई परिवार व युवाओं की टोली ने 31 दिसंबर को ही पिकनिक मनाकर नये साल के आगमन को सेलिब्रेट किया. गुलाब देकर मित्रों का किया स्वागत : नववर्ष के अवसर पर कई लोगों ने गुलाब देकर मित्रों का स्वागत किया. वहीं कुछ ने जमकर नृत्य भी किया. संध्या चार बजते ही पुलिस द्वारा पहाड़ की तलहटी से लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया गया था. लेकिन फिर भी लोग देर शाम तक नृत्य करते हुए अपने-अपने घर लौटे. पूजा-अर्चना कर नये साल को किया सेलिब्रेट : नववर्ष पर सैकड़ों भक्त स्थानीय गंगा तट पहुंचे और स्नान कर विभिन्न शिवालयों व मंदिरों में पूजन करके नववर्ष मनाया, बायसी मन्दिर, पुलिस लाइन मंदिर, शिवगादी, मोतीझरना, कन्हैया स्थान, बिन्दुवासिनी मंदिर, जैप-09 मंदिर, दुर्गा मंदिर, काली मन्दिर, हनुमान मन्दिर, रक्सी स्थान सहित अन्य मन्दिर पहुंचे. पूजा-अर्चना कर नया साल सेलिब्रेट किया. रेलवे गेट से पार्क तक लगा रहा जाम, लोग हुए परेशान : पहाड़ व पार्क से पिकनिक कर लौट रहे लोगों को पश्चिम फाटक बंद रहने से भीड़ की काफी लंबी लाइन देखने को मिली. इसमें घंटों बड़े वाहनों की कतार लग गयी. लोग घंटों जाम में फंसे रहे. रेलवे पश्चिम फाटक होते हुए लोग पिकनिक मनाने के लिए पहाड़ व पार्क जाते हैं. वहीं रेल दोहरीकरण होने के बाद से ट्रेन में आवागमन अधिक हो गया है. इससे फाटक गिरने से अधिक लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. जमकर हुई मटन, चिकन, मछली व पनीर की खरीदारी : नववर्ष पर लोगों का हुजूम मटन, चिकन व मछली की दुकानों पर उमड़ पड़ा. मटन 700 रुपए किलो, चिकन पोल्टी 240 रुपए किलो, देसी चिकन 350-450 रुपए किलो, मछली 180-300 रुपए किलो व पनीर 400 रुपए किलो तक बिका. रेलवे स्टेशन पर किये गये थे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम : रेलवे स्टेशन पर नववर्ष को देखते हुए रेल पुलिस और जीआरपी द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. नववर्ष पर सैकड़ों की संख्या में पिकनिक मनाने के लिए बिहार व बंगाल से सैलानी साहिबगंज आते हैं. शहर में शांतिपूर्ण ढंग से मना नववर्ष का जश्न : साहिबगंज. नववर्ष की खुशी में शहर के लोग पिकनिक का लुत्फ उठाने शहर के गंगा विहार पार्क व धोबी झरना के निकट बने स्थल पर पहुंचे. सुबह-सबेरे ही लोग अपनी-अपनी तैयारी के बाद अपने परिजनों के साथ अपने चुनिंदा जगहों पर पहुंचने की तैयारी में जुट गये. पिकनिक स्थल पर सबसे ज्यादा उमंग व उत्साह बच्चों में दिखायी दिया. पिकनिक स्थलों पर शहर के साथ-साथ बिहार के कई जिलों से भी लोग खासतौर पर साहिबगंज पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे और खूब मजे किये. गंगा विहार पार्क, मूक-बधिर स्कूल के बगल में, बड़ी झरना व छोटी झरना के पास, सिदो कान्हू स्टेडियम के निकट, जिलेबिया घाटी व बांझी गांव के पहाड़ों की तलहटी के इलाकों में खास तौर पर शहर के काफी संख्या में लोगों ने पिकनिक का आनंद लिया. पुलिस कप्तान कुमार गौरव के निर्देश पर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से चणे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. मनचले व तेज बाइक चलाने वाले लोगों पर पुलिस की खास नजर बनी थी. पिकनिक स्थल पर डीजे बजाने पर रोक थी. वहीं हुड़दंग करने वाले लोगों को सबक सिखाने के लिए पुलिस खास तौर पर तैयार थी. सुरक्षा के मद्देनजर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एलसीटी रोड, स्टेशन चौक, बादशाह मोड़, मुख्य बाजार चौक, गोपालपुर, पटेल चौक, ग्रीन होटल मोड़, घाट रोड, कुलीपाड़ा के अलावा जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत काटरगंज मोड़, गंगा विहार पार्क, मूक-बधिर स्कूल के निकट, स्टेडियम के निकट जवान तैनात थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें