9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां चंचला महोत्सव के प्रचार-प्रसार के लिए चार रथ रवाना

मां चंचला महोत्सव समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने बुधवार को चंचला मंदिर में पूजा-अर्चना कर चार प्रचार रथ को रवाना किया.

जामताड़ा. मां चंचला महोत्सव समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने बुधवार को चंचला मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रचार रथ को रवाना किया. वीरेंद्र मंडल ने बताया कि 16, 17 और 18 जनवरी को 12वां मां चंचला का तीन दिवसीय वार्षिक महोत्सव का आयोजन होगा. तीन दिनों तक पूरे जामताड़ा में भक्ति पूर्ण माहौल में विभिन्न प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान के साथ-साथ दीपोत्सव का भी आयोजन होगा. इसी निमित्त महोत्सव के प्रचार के लिए चार मां चंचला प्रचार रथ को रवाना किया गया, जो 15 दिनों तक 12वीं महोत्सव को राज्य स्तर पर भव्य बनाने के लिए प्रचार-प्रसार करेगा. कहा माता रानी की असीम कृपा से सभी भक्त जनों के सहयोग से 11वीं वार्षिक महोत्सव बड़े ही ऐतिहासिक रूप से मनाया गया था. इस वर्ष में माता रानी की असीम कृपा से सभी भक्तजनों के सहयोग से 12वीं वार्षिक महोत्सव को बड़े ही ऐतिहासिक रूप से भक्ति पूर्ण माहौल में मनाया जायेगा. मां चंचला के कलश शोभा यात्रा की गूंज पूरे देश और राज्य स्तर पर सुनाई देगी. इस मां चंचला महोत्सव प्रचार रथ के रवानगी के साथ ही सभी माताएं, बहनों और भक्तजनों को आमंत्रित करता हूं. 16 जनवरी को आयोजित मां चंचला कलश शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में सम्मिलित होकर पुण्य के भागी बने. मौके पर अजित कुमार सिंह, मोहन लाल वर्मण, विजय भगत, पशुपति देव, त्रिलोचन पांडे, तमाल मित्र, प्रेम शंकर प्रसाद, विनय मिश्रा, वीरेंद्र कुमार, अरविंद दास, गोर बाउरी, तारिणी पाल, मंटू मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें