9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शव पहुंचते ही परिजनों में मची चीख-पुकार

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

-6- प्रतिनिधि, भरगामा सिमरबनी पंचायत के गंगादास टोला में मंगलवार रात्रि पड़ोस में हो रहे झगड़ा छुडाने के लिए पहुंचे पड़ोसी को लाठी से पीट कर हत्या मामले में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है. हालांकि इस मामले में अब तक मृतक के परिजन द्वारा किसी के विरुद्ध लिखित आवेदन नहीं देने के चलते थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. इधर घटना की सूचना पर फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा व एफएसएल की टीम ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल की. पुलिस को कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है. सिमरबनी पंचायत के गंगा दास टोला में मंगलवार की रात ग्यारह बजे के बीच खट्टर ऋषिदेव के घर पति-पत्नी के बीच विवाद हो रहा था. हो हल्ला कि आवाज सुनकर स्व उचित ऋषिदेव के 55 वर्षीय पुत्र मिश्री ऋषिदेव झगड़ा शांत करने पहुंचा. जिस पर पत्नी के साथ झगड़ा कर रहे रेशम लाल ऋषिदेव उर्फ खट्टर ऋषिदेव से उनकी नोक झोक हो गयी. जिससे आक्रोशित खट्टर ऋषिदेव ने लाठी से मिश्री ऋषिदेव सर पर वार कर दिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इधर घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के बाद उसके शव को दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है. मृतक के बडे पुत्र अनोज ऋषिदेव व छोटे पुत्र मनोज ऋषिदेव ने बताया रात में लगभग 10 बजे उनके पिता मिश्री ऋषिदेव खाना खाने के बाद अपने दरवाजे पर टहल रहे थे. इसी क्रम में खट्टर ऋषिदेव अपनी पत्नी को मारपीट कर रहा था. जिसको छुड़ाने के लिए उनके पिता मिश्री ऋषिदेव खट्टर ऋषिदेव के दरवाजे पर गए थे. अपने दरवाजे पर खट्टर ऋषिदेव इस बात से आक्रोशित हो गए की मैं अपनी पत्नी को मारपीट कर रहा हूं आप छुड़ाने वाले कौन हैं. वह मेरे पिताजी से ही उलझ गए व मेरे पिताजी पर लाठी से वार कर दिया जिससे उनकी मौत हो गयी. बताया कि दाह संस्कार करने के बाद उनके द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया जायेगा. इधर मृतक के शव घर पहुंचते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. हालांकि स्थानीय जिला परिषद सदस्य किरण देवी के प्रतिनिधि माधव यादव व अन्य पंचायत प्रतिनिधि मृतक के घर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाने का प्रयास कर रहे थे. इधर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया मृतक के परिजनों के द्वारा थाना में आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें