9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : उत्पादन लक्ष्य से करीब 10 मिलियन टन पीछे रह गया सीसीएल

Ranchi News : सीसीएल वित्तीय वर्ष के नौवें माह में भी उत्पादन लक्ष्य से पीछे चल रहा है. कंपनी को दिसंबर माह तक 66.48 मिलियन टन कोयला उत्पादन करना था.

रांची. सीसीएल वित्तीय वर्ष के नौवें माह में भी उत्पादन लक्ष्य से पीछे चल रहा है. कंपनी को दिसंबर माह तक 66.48 मिलियन टन कोयला उत्पादन करना था. लेकिन कंपनी ने 57.73 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया है. सीसीएल अपने उत्पादन लक्ष्य से करीब 10 मिलियन टन पीछे है. कोल इंडिया की सात अनुषंगी कंपनियों में पांच कंपनियां तय उत्पादन लक्ष्य से पीछे रह गयी है. इस कारण कोल इंडिया भी तय उत्पादन लक्ष्य के करीब 94 फीसदी ही उत्पादन कर पायी है. कोल इंडिया में एमसीएल और डब्ल्यूसीएल ही उत्पादन लक्ष्य से आगे चल रही हैं.

दिसंबर में करीब एक मिलियन टन कम हुआ उत्पादन

सीसीएल ने दिसंबर माह में तय लक्ष्य से करीब एक मिलियन टन कम कोयला उत्पादन किया है. दिसंबर में सीसीएल का उत्पादन लक्ष्य 9.54 मिलियन टन कोयले का था. इसकी तुलना में कंपनी ने 8.08 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया है. यह तय लक्ष्य का करीब 84 फीसदी है. दिसंबर माह में अन्य कंपनियों में एनसीएल और एमसीएल ने ही तय लक्ष्य से अधिक उत्पादन किया है.

कोयला उठाव में भी सीसीएल की स्थिति ठीक नहीं

कोयला उठाव (ऑफटेक) के मामले में भी सीसीएल की स्थिति ठीक नहीं है. कोल इंडिया की सभी कंपनियां कोयला उठाव के लक्ष्य से दिसंबर माह तक पीछे चल रही हैं. सीसीएल को दिसंबर माह तक 73 मिलियन टन कोयले का उठाव करना था, जिसकी तुलना में कंपनी ने 63 मिलियन टन के आसपास ही कोयला उठाव किया है. दिसंबर माह में कंपनी को 9.3 मिलियन टन कोयले का उठाव करना था, इसकी तुलना में 7.18 मिलियन कोयले का ही उठाव किया है.

कोल इंडिया लक्ष्य से छह फीसदी पीछे

कोल इंडिया उत्पादन लक्ष्य से छह फीसदी पीछे चल रहा है. कंपनी का दिसंबर माह तक का उत्पादन टारगेट 575.3 मिलियन टन था. इसकी तुलना में कंपनी ने 543.3 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया है. कंपनी को दिसंबर माह में 77.34 मिलियन टन कोयले का उत्पादन करना था, इसकी तुलना में कंपनी ने 72.37 मिलियन कोयले का उत्पादन किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें