9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लजीज व्यंजनों का उठाया लुत्फ व डीजे पर थिरके लोग

नववर्ष पर जिले के पर्यटन स्थलों पर दिन भर लगी रही सैलानियों की भीड़

सिमडेगा.

जिले में नववर्ष का जश्न उमंग व उल्लास से मनाया गया. जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की भीड़ लगी रही. लोगों ने धूम-धड़ाके के साथ नववर्ष का स्वागत किया. लोग पूरी तैयारी के साथ पर्यटन स्थलों पर पहुंचे थे, जहां पूरे दिन जश्न मनाने का माहौल रहा. जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल पर लोग सुबह से ही पहुंचने लगे थे. अपने परिवार व दोस्तों के संग लोगों ने पिकनिक का आनंद उठाया. केलाघाघ, दनदगद्दी, बुद्धाधार, शंख नदी, कोयल नदी, राजाडेरा, सातकोठा, कोलेबिरा डैम, भंवर पहाड़, पाकरटांड़ बसतपुर, कोबांग डैम, घुमरी आदि पर्यटन स्थलों पर पिकनिक मनाने वालों की भीड़ देखी गयी. पिकनिक मनाने के साथ लोग डीजे के धुन पर थिरकते नजर आये. सभी ने मिलकर मनोरम वादियों के बीच लजीज व्यंजन बनाया और सामूहिक रूप से वनभोज का लुत्फ उठाया. विशेष रूप से केलाघाघ डैम परिसर में मेला सा नजारा रहा, जहां काफी संख्या में सैलानी पहुंचे थे. यहां पर विभिन्न प्रकार की दुकानें लगायी गयी थी. यहां पर लोग अपने बच्चों व परिवार वालों के साथ पिकनिक का आनंद उठाने के लिए पहुंचे थे. भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. विभिन्न पर्यटन स्थलों पर महिला व पुरुष पुलिस बल को तैनात किया गया था, जहां वाहनों के परिचालन को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए विशेष व्यवस्था की गयी थी. डैम की तरफ गाड़ियों को ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. इधर, जलडेगा प्रखंड के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर पिकनिक मनाने वालों का जमावड़ा लगा रहा. विशेष रूप से सातकोठा पर लोगों की अधिक भीड़ देखी गयी. लोगों ने विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट भोजन का आनंद उठाया. साथ ही गीत-संगीत पर नृत्य करते नजर आये. सातकोठा में नववर्ष पर मेला का आयोजन किया गया. स्थानीय लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी व पुलिस के जवान मेला स्थल पर जगह-जगह तैनात दिखे. इसके अलावा प्रखंड के ओड़गा स्थित देवनदी, चाड़री धाम पहाड़, सिंगार लता, देवधारा नाला समेत कई अन्य स्थानों पर भी नववर्ष पर लोगों को पिकनिक मनाते हुए देखा गया. इधर, केरसई प्रखंड के बुदाधार पुल के निकट सैकड़ों लोग पिकनिक मनाने पहुंचे थे. यहां पर मेला का आयोजन किया गया. लोगों ने जमकर नववर्ष का जश्न मनाया. नाच-गान करते हुए लोगों ने एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामना दी. नदी के दोनों छोर पर लोग पिकनिक मनाते नजर आये. यहां पर सिमडेगा, केरसई, कुरडेग के अलावा ओड़िशा से भी लोग अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने आये थे. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन के साथ प्रशासनिक पदाधिकारी व पुलिस के जवान नजर बनाये हुए थे. इधर, बानो में नववर्ष का स्वागत किया गया. विभिन्न पिकनिक स्पॉट सैलानियों से गुलजार रहे. लोग-नाचते गाते नजर आये. साथ ही एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दे रहे थे. प्रखंड के विभिन्न मंदिरों व गिरजाघरों में विशेष पूजा, प्रार्थना, विनती की गयी. लोगों ने सुख-समृद्धि की कामना की. प्रखंड के केतुंगा धाम, पेरवाघाघ, कोयल नदी, बंयसोर डैम, पट्टातिरिल डैम, उकौली डैम, डाडिंगदह समेत अन्य पिकनिक स्थलों में लोग सपरिवार पिकनिक मनाने पहुंचे. लचरागढ़ के संगम स्थल, कनारोआं, कुकुलता जंगल, पंप हाउस, देवनदी भी सैलानियों से गुलजार रहा. इधर ठेठईटांगर प्रखंड में नववर्ष को लेकर विभिन्न पिकनिक स्पॉटों पर भीड़ लगी रही. प्रखंड के राजाडेरा, घुमरी, छिंदा नदी के अलावा अन्य पिकनिक स्पॉटों पर सुबह से लोग अपने परिजनों के साथ पिकनिक स्पॉट पर आने लगे थे. दोपहर तक सभी पिकनिक स्पॉट पर भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने एक से बढ़ कर एक पकवान का आनंद उठाया. नववर्ष को लेकर पुलिस प्रशासन सभी पिकनिक स्पॉट पर तैनात थे. इधर कोलेबिरा प्रखंड में लोगों ने नववर्ष का स्वागत किया गया. प्रखंड के प्रमुख पिकनिक स्पॉटों पर सुबह से ही पिकनिक मनाने वाले लोगों की भीड़ लगने लगी थी. देर शाम तक लोग पिकनिक स्पॉटों पर पिकनिक मनाते देखे गये. लोग नये वर्ष को लेकर उत्साहित दिखे. फिल्मी गानों पर जगह-जगह लोग नाचते-गाते देखे गये. नये साल को लेकर मटन व चिकेन की दुकानों में सुबह से ही भीड़ देखी गयी. पिकनिक स्थलों पर किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो, उसको देखते हुए कोलेबिरा पुलिस ने सभी पिकनिक स्पॉटों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. प्रखंड के श्री कोंडेकेरा गांव में वार्षिक यात्रा मेला का आयोजन किया गया. यात्रा मेला में भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया. मेले में तरह-तरह की दुकानें सजी थी.

नववर्ष पर संत महागिरजा घर में हुआ मिस्सा अनुष्ठान

सिमडेगा. नववर्ष पर संत अन्ना महागिरजा घर में विनती, प्रार्थना व मिस्सा अनुष्ठान का आयोजन किया गया. नववर्ष के मौके पर लोगों ने अपनी परंपरा, रीति-रिवाज के साथ ईश्वर की आराधना करते हुए अपने परिवार, अपने समाज और जिले की सुख-समृद्धि, अमन व शांति की कामना की. साथ ही मिस्सा पूजा के साथ नये वर्ष का स्वागत किया गया. संत अन्ना महागिरजाघर में आयोजित विशेष धार्मिक अनुष्ठान वीजी फादर इग्नासियुस टेटे की अगुवाई में संपन्न करायी गयी. इसमें उनका सहयोग अन्य पुरोहितों ने किया. मिस्सा के बाद लोगों ने एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दी. मिस्सा अनुष्ठान के दौरान फादर इग्नासियुस टेटे ने कहा कि नववर्ष हमारे लिए नयी सुबह लेकर आयी है. ईश्वर की कृपा से ही हम नववर्ष के साक्षी बन रहे हैं. नये वर्ष में एक-दूसरे को बधाई के साथ एक-दूसरे को प्रेम, शांति व भाईचारे का संदेश दें. साथ ही प्रभु यीशु के बताये मार्ग पर चलने का प्रयास करें.

नववर्ष पर तुलसी व मातृ-पितृ पूजन का आयोजन

सिमडेगा. सरना मंदिर में नववर्ष पर तुलसी पूजन व मातृ-पितृ पूजन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से निराला देवी, संतोषी देवी, द्रौपदी देवी, बेलावती, अजीता, शीतल प्रसाद, राहुल कुमार, प्रदीप व सुरेंद्र ने भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार तुलसी पूजन से हुई. बताया गया कि तुलसी को भारतीय संस्कृति में देवी स्वरूप माना जाता है और उसे सुख-शांति व आरोग्य का प्रतीक कहा गया है. तुलसी पूजा के दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं ने तुलसी के महत्व को समझते हुए उसके संरक्षण का संकल्प लिया. इसके बाद मातृ-पितृ पूजन का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों व युवाओं ने अपने माता-पिता के चरण धोकर उन्हें तिलक लगाया और आशीर्वाद प्राप्त किया. पूजा का उद्देश्य परिवार में आपसी स्नेह, आदर और प्रेम को बढ़ावा देना था. वक्ताओं ने कहा कि माता-पिता हमारे प्रथम गुरु होते हैं और उनका सम्मान हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है. कार्यक्रम के दौरान भजन मंडली ने सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी. समापन के बाद प्रसाद वितरण किया गया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें