12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बसिया में दो व गुमला में एक युवक की मौत

बसिया में दो व गुमला में एक युवक की मौत

बसिया/गुमला. गुमला में नये साल के पहले दिन ही सड़क हादसे से शुरू हो गये. गुरुवार को हुए सड़क हादसे में बसिया प्रखंड में दो युवक व गुमला में एक युवक की मौत हो गयी. बसिया प्रखंड में एक साथ दो युवकों की मौत से लोग सदमे में है. क्योंकि बीते 15 दिनों से बसिया प्रखंड में आये दिन हादसे हो रहे हैं और लोगों की मौत हो रही है. इसमें सबसे अधिक बाइक सवार युवकों की जान जा रही है. इधर स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि तेज रफ्तार पर रोक लगायें, ताकि हादसों को रोका जा सके. बसिया थाना अंतर्गत कोयल नदी पुल के समीप बुधवार की दोपहर दो बजे सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में सोलंगबिरा पखनाटोली निवासी हेमंत लकड़ा (20) व कुनकुरी जुमरकेला निवासी अंकित पन्ना (18) शामिल हैं. जानकारी के अनुसार दोनों दोस्त बाइक से अपने घर की ओर से बसिया आ रहे थे, तभी कोयल नदी पुल के निकट रांची जा रहे एक ट्रेलर को ओवरटेक करने के क्रम में पीछे से टक्कर मार दी. इस कारण हेमंत लकड़ा की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि अंकित पन्ना को गंभीर चोट लगी, जिसे बसिया अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गयी. हेमंत लकड़ा के पिता आलोक लकड़ा ने बताया कि हेमंत लकड़ा के बड़े भाई की मौत भी पिछले वर्ष सड़क दुर्घटना में एकलव्य स्कूल के पास हुई थी. सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते बसिया पुलिस अस्पताल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, एक साल के अंदर घर के दो चिरागों की हादसे में मौत से पिता आलोक लकड़ा सदमे में हैं. क्योंकि उसे दोनों बेटों की मौत सड़क हादसे के कारण एक साल के अंदर हो गयी. इधर, गुमला सदर थाना के लांजी के समीप मंगलवार की रात अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से सिसई प्रखंड निवासी पिकअप चालक शहजाद अंसारी (24) की मौत हो गयी. जबकि गाड़ी के उपचालक मोहम्मद शदाब घायल हो गये हैं. जानकारी के अनुसार मो शहजाद अंसारी गुमला से खाली पिकअप लेकर सिसई की ओर जाने के क्रम में लांजी के समीप अज्ञात ट्रक द्वारा पास देने के क्रम में उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी. पिकअप गाड़ी के उप चालक मो शदाब घायल है. हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया.

घर में घुसा बाॅक्साइट ट्रक, तीन लोगों की बची जान

घाघरा. थाना क्षेत्र के देवाकी गांव के समीप बॉक्साइट ट्रक सड़क से लगभग 100 फीट दूर एक घर में घुस गया, जिसमें तीन लोगों की जान बाल-बाल बच गयी. जानकारी के अनुसार घाघरा की ओर से बॉक्साइट लोड करने के लिए ट्रक लेकर पहाड़ जा रहा था. इस दौरान देवाकी के समीप अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 100 फीट दूर घर में जाकर ट्रक घुस गया. इस दौरान घर के तीन सदस्य पितो देवी, अनिषेक उरांव व अनिका कुमारी घर के बाहर छप्पर के नीचे नया साल का पकवान बना रहे थे. इस दौरान यह घटना घटी. तीनों की जान बाल-बाल बची. घटना के बाद ग्रामीणों ने ट्रक चला रहे युवक को पकड़ कर रखा और इसकी सूचना घाघरा थाना को दी. थानेदार तरुण कुमार घटनास्थल पहुंच कर ट्रक व चालक को थाना ले गया है. ट्रक चला रहे युवक से पूछने पर उसने बताया कि उसके पास ड्राइवरी लाइसेंस भी नहीं है. वह लेबर है. बॉक्साइट लोड करने का काम करता है. उसके ड्राइवर ने कहा कि गाड़ी को लेकर पहाड़ जाओ. बॉक्साइट लोड करना. इसके बाद उस युवक ने नशे की हालत में ट्रक को लेकर पहाड़ जाने लगा. इस दौरान घटना घटी. पीड़ित पितो देवी ने क्षतिपूर्ति की गुहार लगायी है.

नशीली दवाओं के साथ युवक गिरफ्तार, जेल

सिसई. सिसई पुलिस ने 31 दिसंबर की रात 10:45 बजे बरगांव की तरफ से एक अल्टो कार में एक व्यक्ति नशीले पदार्थ की खरीद-ब्रिकी करने के मामले में गिरफ्तार किया. इसमें बसिया रोड सिसई निवासी दिलशाद आलम (27) शामिल हैं. उसके पास से बरामद ऑल्टो कार से पुलिस ने ऑनरेक्स कफ सिरप 100 एमएल का 228 बोतल, हल्दी पीला रंगा एक झोला, विनस्पोपास्मो फोर्ट कैप्सूल 2016 पीस, निटूसम टेन टैबलेट 100 टैबलेट बरामद किया गया. नशीली दवाओं को लेकर वह मूर्ग से होते हुए गुमला की तरफ जाने वाला था. इसके विरुद्ध छापेमारी दल का गठन करते हुए ग्राम मूर्ग स्थित बरगांव गोड़ पहुंच कर वाहन चेकिंग शुरू की. वाहन चेकिंग के क्रम में समय करीब 12 बजे एक आल्टो एलएक्स कार सिल्वर रंग (ओआर-14एल-0822) से उपरोक्त नशीली दवाओं की जब्ती की गयी. इसके बाद जब्त समान व संदिग्ध को थाना लाया गया. इसके बाद औषधि निरीक्षक गुमला पूनम तिर्की द्वारा जब्त दवाइयों की जांच की. इसके तहत कांड अंकित कर प्राथमिक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. मौके पर एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव, एसआइ संतोष कुमार सिंह, एसआइ अजय कुमार सहित पुलिस जवान मौजूद थे.

ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान चला, भरनो में पकड़े गये तीन युवक

गुमला. गुमला जिले में नववर्ष के जश्न में शराब खलल न डाल सके. इसको लेकर गुमला जिले में ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान चलाया गया. इसके तहत तीन युवकों को पकड़ा गया. सड़क सुरक्षा विभाग के प्रभाष कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देशानुसार थाना प्रभारी कंचन प्रजापति ने भरनो थाना के समीप शाम के समय वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान बिना हेलमेट चल रहे लोगों को रोका गया और उनका ब्रेथ अनालायिजर मशीन द्वारा जांच की गयी. कहा कि जिले में आये दिन दुर्घटना में बढ़ोत्तरी को देखते हुए थाना प्रभारी ने इस तरह की जांच हमेशा करने का भी निर्देश दिया है. थाना प्रभारी कंचन प्रजापति ने कहा कि इस प्रकार का अभियान सभी चौक-चौराहों पर लगातार जारी रहेगा. तीन वाहनों को धारा 185 के तहत ड्रिंक एंड ड्राइव करते हुए पकड़ा गया और उनके वाहन को जब्त किया गया. ज्ञात हो कि शराब के सेवन कर गाड़ी चलाने पर आप पर कम-से-कम 10 हजार रुपये का चालान और तीन महीने की कारावास या दोनों के साथ साथ तीन महीने के लिए आपका लाइसेंस निलंबन भी किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें