9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में संयुक्त छात्र संगठन ने निकाला मशाल जुलूस

70वीं बीपीएससी परीक्षा रद्द करने और बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में बुधवार को संयुक्त छात्र संगठन ने मशाल जुलूस निकाला.

संवाददाता, पटना

70वीं बीपीएससी परीक्षा रद्द करने और बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में बुधवार को संयुक्त छात्र संगठन ने मशाल जुलूस निकाला. छात्रों ने इस दौरान पेपर लीक पर रोक लगाने, लाठीचार्ज के दोषियों को सजा देने, मृतक बीपीएससी अभ्यार्थी सोनू को 5 करोड़ रुपये का मुआवजा देने की मांग को लेकर शहर के साथ ही राज्य के विभिन्न हिस्सों में मशाल जुलूस निकाला. शहर के वीरचंद पटेल पथ से हाथों में मशाल लिये छात्रों का जत्था शाम 5:30 बजे इनकम टैक्स गोलंबर पहुंचा. इनकम टैक्स गोलंबर पर सभा को संबोधित करते हुए विभिन्न छात्र संगठन के सदस्यों ने कहा कि नौजवान बीपीएससी की अनियमितताओं के खिलाफ धरना दे रहे हैं. 70वीं बीपीएससी परीक्षा रद्द किये बिना सभी छात्रों को न्याय नहीं मिल सकता है. छात्रों ने कहा कि तीन जनवरी को राज्य के सभी छात्र युवा संगठन मिलकर राज्य सरकार का घेराव करेंगे. छात्र नेताओं ने पत्र लिखकर 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से वार्ता करने की मांग की है. छात्रों ने कहा कि अगर वार्ता नहीं की जाती है, तो आगे चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. मौके पर आइसा के राज्य सचिव सबीर कुमार आरवाइए के सह सचिव विनय कुमार, कांग्रेस के कमेटी सदस्य सुशील कुमार, एआइएसएफ के राष्ट्रीय परिषद सदस्य सुधीर कुमार, यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास, डीवाइएफआइ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज चंद्रवंशी, एनएसयूआइ के प्रदेश अध्यक्ष सूरज सिंह यादव, सोशल जस्टिस आर्मी के गौतम आनंद, एआईवाईएफ राज्य सह सचिव शंभु देवा, समाजवादी छात्र सभा के सूरज यादव के साथ ही बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें