9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चावल की खरीद हुई शुरू, हुई गुणवत्ता की जांच

जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के तहत चल रही धान खरीद में बुधवार से सीएमआर यानी चावल प्राप्ति की शुरूआत हुई. कृषि कार्यालय के परिसर में बने बिस्कोमान गोदाम के सीएमआर संग्रहण केंद्र संख्या 26 पर क्रय केंद्र का शुभारंभ वरीय उप समाहर्ता विकास कुमार, बिहार राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक आसिफ इकबाल ने किया.

संवाददाता,सीवान. जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के तहत चल रही धान खरीद में बुधवार से सीएमआर यानी चावल प्राप्ति की शुरूआत हुई. कृषि कार्यालय के परिसर में बने बिस्कोमान गोदाम के सीएमआर संग्रहण केंद्र संख्या 26 पर क्रय केंद्र का शुभारंभ वरीय उप समाहर्ता विकास कुमार, बिहार राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक आसिफ इकबाल ने किया. इस अवसर पर सीएमआर के उठाव, गोदाम में रख-रखाव, सीएमआर में नमी की मात्रा, प्रत्येक दिन आने जाने वाले सीएमआर से संबंधित कागजात, डेटाबेस को सही तरीके से संचालित करने तथा उत्तम गुणवत्ता का चावल प्राप्त करने हेतु निर्देश दिया गया. अधिकारियों ने केंद्र के एजीएम आदित्य रंजन से हरेक बिंदु पर चर्चा की. पहले दिन एक लाट में 290 क्विंटल सीएमआर चावल की प्राप्ति एसएफसी को हुई है. लक्ष्य के अनुसार 15 फरवरी तक 102761 टन धान की खरीद पूरी की जायेगी़.धान से 68850 टन चावल तैयार किया जायेगा़. अब तक 3423 किसानों से 23778.062 टन धान की खरीद पूरी की गयी है़.लक्ष्य के अनुसार 54285 टन उसना और 14565 टन अरवा चावल तैयार होगा. बताया गया कि भगवानपुर हाट प्रखंड के मिरजुमला पैक्स का सीएमआर प्राप्त किया गया. इस चावल को उक्त पैक्स राइस मिल में तैयार किया गया था. चावल विभागीय गुणवता के अनुसार पाया गया. सीएमआर का भुगतान तय समय के अंदर करने हेतु निर्देशित किया गयाय मौके पर सहायक प्रबंधक अधिप्राप्ति आदित्य रंजन, क्वालिटी कंट्रोलर आयुषी, सीवान सदर बीसीओ सीता राम, आईटी मैनेजर पवन कुमार, पैक्स अध्यक्ष बबन तिवारी, प्रबंधक राजू तिवारी, गुरूचरण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें